बलरामपुर

 अम्बिकापुर : विश्व आदिवासी दिवस के पहले तैयार करें 1 हजार से अधिक वन अधिकार पट्टे – डॉ. अलंग कमिश्नर ने की व्हीसी के जरिये शिक्षा विभाग एवं आदिवासी विकास विभाग के कार्यों की समीक्षा    

 अम्बिकापुर : विश्व आदिवासी दिवस के पहले तैयार करें 1 हजार से अधिक वन अधिकार पट्टे – डॉ. अलंग
कमिश्नर ने की व्हीसी के जरिये शिक्षा विभाग एवं आदिवासी विकास विभाग के कार्यों की समीक्षा    

    अम्बिकापुर 16 जुलाई 2020 कबीर क्रांति

संभागायुक्त डॉ. संजय अलंग ने आज बिलासपुर से वीडियों कॉफ्रेसिंग के जरिये संभाग अंतर्गत आने वाले जिले के शिक्षा विभाग आदिवासी विकास विभाग एवं भू-अभिलेख शाखा के कार्यों की समीक्षा निर्धारित एजेण्डा के तहत किया। उन्होंने कहा कि आगामी 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस है इस दिवस को अत्यंत महत्वपूर्ण दिवस के रूप में मनाया जाएगा। सहायुक्त आयुक्त आदिवासी विकास अपने-अपने जिलों में 9 अगस्त तक एक हजार से अधिक व्यक्तिगत एवं सामुदायिक वनाधिकार पत्र तैयार करें।
कमिश्नर डॉ. अलंग ने कहा कि सरगुजा संभाग आदिवासी बाहुल्य जिला है यहां अधिक से अधिक वनाधिकार पत्र तैयार कर वितरित करें। उन्होंने कहा कि वनाधिकार पत्र का अनुमोदन जिला स्तरीय समिति में करने से पूर्व पुराने आवेदनों का भी पूरी तरह से निरीक्षण करें, यदि पात्रता की श्रेणी में आता है तो उसे वनाधिकार पत्र प्रदान करें। इसके साथ ही नवीन आवेदनों में सामुदायिक पट्टे को प्राथमिकता दें। 9 अगस्त तक अधिक से अधिक वनाधिकार पत्र तैयार करने के लिए सम्बंधित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व से समन्वय करें। डॉ. अलंग ने आदिवासी विकास विभाग द्वारा संचालित आश्रम एवं छात्रावासों में विभिन्न सामग्रियों की आपूर्ति महिला स्व. सहायता समूह एवं अंत्यवसायी समिति के माध्यम से कराने कहा ताकि स्व. सहायता समूहों को आर्थिक रूप से सशक्त किया जा सके।
कमिश्नर ने उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूलों के संचालन हेतु तैयारियों की समीक्षा करते हुए जिले में अब तक हुए तैयारियों की जानकारी ली। उन्होंने शिक्षकों एवं अन्य
कर्मचारियों की संविदा भर्ती के लिए जल्द से जल्द विज्ञापन निकालने तथा समितियों के माध्यम से नियुक्ति करने के निर्देश दिए। डॉ. अलंग ने कहा कि उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल राज्य शासन के प्राथमिकतायुक्त योजना है। सभी जिले में निर्धारित उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूलों को निजी स्कूलों के समकक्ष बनाएं। साफ-सफाई एवं रंग-रोंगन से आकर्षक बनाए। यह स्कूल संख्यात्मक न होकर विजनरी हो। स्कूल के प्रयोगशाला एवं पुस्तकालय के लिए कक्ष निर्माण तथा पुस्तकों के चयन के लिए समिति गठित करें। प्रत्येक विषय का अलग-अलग प्रयोगशाला बनाए। प्रयोगशाला में बेहतर उपकरण स्थापित कर अत्याधुनिक बनाए। सभी स्कूलों में सीट के अनुसार कक्षाओं में प्रवेश की कार्यवाही शीघ्रपूर्ण कराएं। स्कूल में हाई स्पीड इन्टरनेट सुविधा के लिए बीएसएनएल से एफटीटीएच लीज लाईन उपलब्ध कराएं। डॉ. अलंग ने कहा कि प्रवासी श्रमिकों के लिए स्कूलों को बनाए गए क्वारेंटाइन सेन्टर को खाली कराकर साफ-सफाई, सेनेटाईज एवं रंग-रोंगन कराएं। जहां मरम्मत की आवश्यकता है वहां आवश्यकतानुसार मरम्मत भी कराएं। बताया गया कि सरगुजा जिले मे सीतापुर के देवगढ़ एवं अम्बिकापुर के ब्रम्हपारा हायर सेकेण्डरी स्कूल को उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल के लिए चयन किया किया गया। प्राचार्य एवं शिक्षकों सहित अन्य कर्मचारियों की कुल 36 पद स्वीकृत किए गए है जिनकी नियुक्ति की कार्यवाही की जा रही है। इसी प्रकार बलरामपुर में तीन, जशपुर, सूरजपुर तथा कोरिया जिले में एक-एक उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल की स्वीकृति दी गई है। सरगुजा जिला मुख्यालय अम्बिकापुर स्थित एनआईसी कक्ष से शिक्षा विभाग के संयुक्त संचालक श्री के. कुमार, उपायुक्त विकास श्री महावीर राम, जिला शिक्षा अधिकारी श्री आईपी गुप्ता, सहायक संचालक आदिवासी विकास श्री डीपी नागेश सहित

Related Articles

Back to top button