कवर्धा

कवर्धा जिले के 6 बैगा आदिवासियों के बाहर महाराष्ट्र में फंसे हुए की सूचना मिलते ही सामाजिक कार्यकर्ता लक्ष्मी धुर्वे ने कामू बैगा से संपर्क कर उन्हें फंसे बैगाओं की कहानी और तकलीफों के बारे में बताया ।

कवर्धा जिले के 6 बैगा आदिवासियों के बाहर महाराष्ट्र में फंसे हुए की सूचना मिलते ही सामाजिक कार्यकर्ता लक्ष्मी धुर्वे ने कामू बैगा से संपर्क कर उन्हें फंसे बैगाओं की कहानी और तकलीफों के बारे में बताया ।

उसके बाद कामू बैगा जिलाध्यक्ष बैगा समाज ने मोहम्मद अकबर को पत्र लिखकर उन्हें बैगाओं की परेशानी बताई और उनकी वापसी के लिए कहा ।

जिसके बाद मंत्री महोदय द्वारा तुरंत संज्ञान में लेते हुए 1 सप्ताह के भीतर बैगा युवाओं को घर वापस लाया गया है ।

मंत्री महोदय ने कामू बैगा जिलाध्यक्ष बैगा समाज से फोन कर और लोगों के लिए संदेश भी दिया है । बाहर जितने भी श्रमिक फंसे हुए हैं । उन्हें वापस लाने की पूरी कोशिश की जाएगी ।
वही कामू बैगा ने मंत्री मोहम्मद अकबर और छत्तीसगढ़ शासन को बहुत बहुत धन्यवाद दिया । अगर कोई व्यक्ति बाहर में फंसे हैं तो वह कामू बैगा को उनके मोबाइल नम्बर 7617275236 पर सम्पर्क कर सकते हैं । तद्पश्चात पूरी कोशिश की जाएगी कि पीड़ित व्यक्ति उनके घर तक सकुशल पहुंच सकें ।

कामू बैगा जिलाध्यक्ष बैगा समाज

Related Articles

Back to top button