कवर्धा

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमत को लेकर यूथ कांग्रेस ने प्रदर्शन किया ।

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमत को लेकर यूथ कांग्रेस ने प्रदर्शन किया ।

कवर्धा,,,युकां प्रदेश अध्यक्ष कोको पाढ़ी के निर्देश में युवा कांग्रेस कवर्धा जिलाध्यक्ष आकाश केशरवानी के नेतृत्व में जमकर विरोध-प्रदर्शन किया । जिला कांग्रेस भवन से बढी संख्या में जिला कांग्रेस अध्यक्ष नीलकंठ चन्द्रवंशी के मार्गदर्शन में गुरूनानक चौक से सिंगन्ल चौक तक प्रदर्शन किया ।

युकां अध्यक्ष आकाश केशरवानी ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार मे कच्चे तेल की कीमत मे लगातार गिरावट है इसके बावजूद केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा पेट्रोल डीजल के दामों मे लगातार मूल्यवृद्धि किया जा रहा है । यह कि डीजल का संबंध सीधे सीधे बाजार में उपलब्ध सभी उपभोग की वस्तुओं पर पड़ता है लगातार डीजल के मूल्यवृद्धि होने से सभी आवश्यक वस्तुओं का दाम बढ़ता जा रहा है। कोरोना काल में आम आदमी के लिए काफी मुसीबत आ गई है, ऐसे में पेट्रोल-डीजल के दामों में बेतहाशा वृद्धि से मध्यम वर्गीय परिवार को घर के खर्च चलाने में दिक्कत हो रहा है।

जिला कांग्रेस अध्यक्ष नीलकंठ चन्द्रवंशी ने कहा कि डीजल का उपयोग अधिकतर कृषि कार्य एवं परिवहन कार्य में होता है। डीजल के दामों में लगातार बेताहाशा वृद्धि होने से किसान भाई एवं बहन चिंतित हैं। जितनी आमदनी नहीं, उससे अधिक खर्च हो जायेगा। पेट्रोल डीजल के दामों मे लगातर वृद्धि हो रही है और केन्द्र सरकार सो रही है। मोदी सरकार ने डीजल के दामों को बढ़ा कर साबित कर दिया कि उसे किसान एवं आम जनता के हितों की कोई चिंता नहीं है ।

विधानसभा अध्यक्ष स्वतंत्र सिंह ठाकुर ने कहा की 18 दिनों में डीजल की कीमत में लगभग 11 रुपये प्रति लीटर की बढोतरी हुई है एवं पेट्रोल लगभग 10 रुपये महंगा हुआ है। क्या यहि अच्छे दिन का वादा मोदी सरकार ने दिया था ।

आज के प्रदर्शन के दौरान ईश्वर शरण वैष्णव ,मुकुंद माधव कश्यप , शिवशंकर वर्मा , सन्त जयसवाल, महेश सोनी , अजहर खान , पंचू कोसरिया, राजेन्द्र ठाकुर , तुकेश्वर साहु , नीलकंठ साहू , मैथलीशरण चौबे, मुकेश झारिया, जलेश्वर राजपूत , कृष्णा साहू , प्रशांत परिहार खुराना , कन्नू आमदे, भुनेश्वर पटेल , रामचरण पटेल , रानू दुबे , रोशनी खान , अनवरी शेख , नेतु राम धुर्वे , कौशल चंद्राकर , हेमराज कौशिक अरविंद चंद्रवंशी , अंशु साहू ,नरेश साहू , भोला धुर्वे , लक्ष्मण मेंरावी, रमाकांत चंद्रवंशी, जनाब खान, अजमत खान, जितेन मानिकपुरी, परमेश्वर मानिकपुरी , सुरेश प्रसाद गुप्ता , प्रदुम सेन, चंद्र कुमार नामदेव , वीरेंद्र जांगड़े , मनोज दुबे , आशीष चंद्रवंशी , उमेश साहू , कन्हैया चंद्रवंशी, विद्या साहू , गुलफाम खान, ऋषि बैस मनोज दुबे, राजू कुर्रे , बाबा ठाकुर, लोचन कौशिक , शहजादा खान

Related Articles

Back to top button