बिलासपुर

पुत्र अमित ने किया पिता का अजीत जोगी का पिंडदान

पुत्र अमित ने किया पिता का अजीत जोगी का पिंडदान

कब्र की मिट्टी को पवित्र नर्मदा संगम में विसर्जित कर पूरी की जोगी की अंतिम इच्छा।रायपुर , छत्तीसगढ़ दिनांक 2 जून 2020। छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री स्वर्गीय अजीत जोगी की अंतिम इच्छा अनुसार आज उनकी कब्र की मिट्टी को जल प्रवाह हेतु आज दोपहर 12 बजे पावर हाउस तिराहा, मुक्तिधाम पेंड्रारोड से लेकर अमरकंटक के रामघाट, नर्मदा, अरंडी संगम, सोन नदी व अचानकमार के माटिनाला व पीढ़ा में विसर्जित किया गया। इसके साथ ही अमरकंटक में पुत्र अमित जोगी द्वारा स्वर्गीय अजीत जोगी का पिण्डदान भी किया गया।छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री स्व. अजीत जोगी जी का विगत दिनांक निधन 29 मई 2020 को रायपुर के निजी अस्पताल मे उनका निधन हो गया था जिसके बाद प्रदेश में शोक लहर है। स्व. जोगी जी ने मृत्यु के पश्चात अपने कब्र की मिट्टी को अमरकंटक के रामघाट, नर्मदा अरंडी संगम, सोनमुड़ा के सोनभद्र नदी, अचानकमार के माटीनाला एवं पीढ़ा में विसर्जित किए जाने की इच्छा जताई थी। स्व. जोगी जी के ईच्छा अनुरूप आज उनके पुत्र श्री अमित जोगी व पत्नी डॉक्टर रेणु जोगी सहित उनके पैतृक गांव जोगीसार के पारिवारिक सदस्यो एव कवंर समाज के लोगों द्वारा स्वर्गीय अजीत प्रमोद कुमार जोगी के मिट्टी कलश यात्रा निकली। यह कलश यात्रा,गौरेला के पावर हाउस तिराहा के पास कब्रिस्तान से सैकड़ों गाडियों के काफिले के साथ निकलकर जलेश्वर मार्ग होते हुए अमरकंटक ले जाया गया। वहीं गौरेला, पुराना गौरेला, अंजनी, चुकतीपानी आदि जगह मे रोकर कर लोगों ने कलश के दर्शन भी किए।अमरकंटक में कलश से कुछ मिट्टी नर्मदा संगम में प्रवाहित किया गया। इसी संगम में अमित जोगी ने धार्मिक रीति रिवाज के अनुसार स्वर्गीय अजीत जोगी का पिण्डदान भी किया। इसके बाद इस कलश की मिट्टी को नर्मदा अरंडी संगम, अचानकमार के माटीनाला, केवंची व पीढ़ा के जंगलों में भी विसर्जित किया गया। स्वर्गीय अजीत जोगी के मिट्टी कलश व पिण्डदान के इस कार्यक्रम में अजीत जोगी की पत्नी डॉक्टर रेणु जोगी, पुत्र अमित जोगी के अलावा लोरमी विधायक धर्मजीत सिंह, बलौदाबाजार विधायक प्रमोद शर्मा एवं जोगी परिवार के अन्य सदस्य एव सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button