बालोद

झलमला में ट्रक ड्राइवर से मारपीट,आधे घंटे तक रहा यातायात प्रभावित.

झलमला में ट्रक ड्राइवर से मारपीट,आधे घंटे तक रहा यातायात प्रभावित….

बालोद- जिला मुख्यालय से लगे झलमला तिराहे पर आज अचानक चावल से भरे ट्रकों के ड्राइवरों द्वारा अपनी गाड़ियां चौक के समीप ही खड़ी कर दी गई जिससे यातायात काफी प्रभावित हुआ लगभग आधे घंटे से अधिक समय तक यह गाड़ियां खड़ी रही मिली जानकारी के अनुसार यह जब उस मार्ग से गुजर रहे थे तब ग्राम झलमला में अज्ञात व्यक्ति द्वारा नशे की हालत में गाड़ी के सामने आया गया और जब ड्राइवरों ने उन्हें हटाने की कोशीश की तो युवक द्वारा ड्राइवर के साथ मारपीट की गई और जब तक वे उसे पकड़ पाते वह गांव की गलियों में नव दो ग्यारह हो गया,चूंकि युवक मुह में कपड़ा बांधा हुआ था इस लिया उसे किसी ने पहचान नही पाये,

घटना सुबह लगभग 11:00 बजे की है जब गाड़ियां अव्यवस्थित खड़ी हुई और आने जाने में दिक्कत हुई तो मौके पर पुलिस पहुंची जहां ड्राइवर मांग कर रहे थे कि जिस युवक द्वारा मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है उसे ढूंढ कर उसे सजा दी जाए लेकिन वह युवक गलियों में भागा और कहां भागा यह किसी को पता नही

चौक पर तैनात जवानों ने इसकी जानकारी यातायात पुलिस को दी जहां मौके पर यातायात की पुलिस पहुंची और ट्रकों को वहां से रवाना किया गया यातायात प्रभावित ना हों, खबर लिखे जाने तक उस युवक का पता नहीं चल पाया, पुलिस द्वारा अज्ञात युवक की तलाश जा रही है।

Related Articles

Back to top button