कवर्धादुर्ग

इस कार्यवाही में ईआरव्ही आरक्षक 582 भेदजीवन चेलक, 641 कृष्णा लहरें एवं चालक भागवत भारती का सराहनीय योगदान रहा ।

कवर्धा,दिनांक 11.05.2020 की रात्रि समय लगभग 08:50 बजे डायल 112 कमाण्ड सेंटर रायपुर में सूचना प्राप्त हुई कि जिला कबीरधाम थाना कवर्धा क्षेत्रांतर्गत ग्राम सिंघनपुरी में एक व्यक्ति फांसी लगाने के लिये पेड़ में चढ़ गया है । सूचना पर डायल 112 कवर्धा पैंथर 1 को तत्काल घटना स्थल के लिए रवाना किया गया । घटना स्थल पर पहुंची डायल 112 टीम को कॉलर ने बताया कि परिवारिक वाद-विवाद के कारण अपने ससुराल में अपनी पत्नी के साथ लड़ाई-झगड़ा होकर महेंद्र कौशिक उम्र 28 वर्ष ग्राम बम्हनी निवासी ने शराब के नशे में फांसी लगाने के लिए रस्सी लेकर बबूल के पेड़ में चढ़ गया था जिसे उक्त व्यक्ति के साला प्रेम कौशिक ने देखकर गॉंव के लोगों को बुलाकर उसे पेड़ से नीचे उतारकर जमीन में रखे थे, जो नशे में थे । डायल 112 टीम को उक्त व्यक्ति के जेब से एक ब्लेड मिला है जिसे उपचार हेतु जिला अस्पताल कवर्धा में भर्ती कराया ।
इस कार्यवाही में ईआरव्ही आरक्षक 582 भेदजीवन चेलक, 641 कृष्णा लहरें एवं चालक भागवत भारती का सराहनीय योगदान रहा ।
छत्तीसगढ़ डायल 112 का निम्न फेसबुक पेज या ट्विटर भी ओपन कर सकते हैं, लाइक भी करें।
https://www.facebook.com/CGDial112
https://twitter.com/cgdial112

Related Articles

Back to top button