मध्यप्रदेश

कैलाश जोशी की राजनीतिक संत भूमि बागली में लगातार दो बार आप अपराजय योद्धा का निधन

मध्य प्रदेश की राजनीति में कैलाश जोशी का नाम ईमानदार छवि के रूप में तथा भारतीय जनता पार्टी संगठन की मजबूत नीव के रूप में सदा लिया जाता रहेगा लगातार जीत दर्ज कराने वाले कैलाश जोशी की कर्मभूमि बागली विधानसभा 2003 में परिसीमन के चलते आरक्षित हो गई थी अनुसूचित जन जाति सीट होते ही कैलाश जोशी ने अपनी बगिया में से दिवंगत पूर्व विधायक चंपालाल देवड़ा का चयन किया था चंपालाल देवड़ा सामाजिक सरोकार में इतने अग्रणी थे
कि उनकी गृह नगर ग्राम पंचायत से लगातार दो बार निर्विरोध सरपंच चुने गए उसके बाद लगातार दो बार भारतीय जनता पार्टी की ओर से विधायक बनकर सरकार के सहयोगी बने आदिवासी विकास परिषद के अध्यक्ष होने के नाते उन्होंने मालवा निमाड़ अंचल सहित मध्य प्रदेश की 17 विधानसभा क्षेत्र में आदिवासी उत्थान के काम की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के चहेते कैलाश जोशी की बगिया के फूल चंपालाल देवड़ा का बुधवार देर रात्रि भोजन हो गया उनके निधन पर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर गहरा दुख जताया है और कहा है कि ऐसे शख्स पार्टी को मजबूत बनाने में अहम भूमिका निभाते हैं दिवंगत देवड़ा के कार्यकाल में बागली विकास खंड क्षेत्र में तीन तहसील अस्तित्व में आई सतवास, हाटपिपलिया, उदय नगर, यह विकास की सबसे बड़ी इबारत रही तीन बड़े बांध की स्वीकृति मिली 12 नल जल योजना अस्तित्व में आई जिसमें साठ गांवों को पानी देने वाली पारस नल जल योजना महत्वपूर्ण है सभी गांव अति पिछड़े हुए एवं आदिवासी बहुल क्षेत्र के थे यह सभी गांव वाले
आज भी फिल्टर युक्त पानी पीते हैं
बागली महाविद्यालय में वाणिज्य संकाय उनकी उपलब्धि रही बागली उत्कृष्ट विद्यालय में वर्चुअल क्लास के साथ आधुनिक सुसज्जित शैक्षणिक व्यवस्था सुचारू रूप से जारी हुई बागली मंडी का वास्तविक विस्तार शुभारंभ भी उनके प्रयास से हुआ राजनीतिक संत कैलाश जोशी की प्रति छाया के रूप में इमानदारी का दामन उन्हें विरासत में ही मिला था
विगत कुछ दिनों से अस्वस्थ होने के चलते उन्होंने शीर्ष नेताओं का कहना मान कर विगत विधानसभा चुनाव नहीं लड़ा इसलिए उन्हें अपराजय योद्धा की संज्ञा दी जा सकती उनके निधन पर बागली प्रेस क्लब अध्यक्ष डॉ रामचंद्र राठोर सचिव सुनिल योगी मुकेश गुप्ता प्रवीण चौधरी देवकरण, राठोर मोहन, खराड़ीया, कमल यादव, विनय बोथरा ,गोविन्द चौहान , सोनू व्यास, मुकेश गुर्जर ,देवेंद्र गोस्वामी, पूर्व मंडल अध्यक्ष ओम यादव, वरिष्ठ अधिवक्ता सूर्य प्रकाश गुप्ता, संदीप जयसवाल, संकर राठौर, सोमेश उपाध्याय, मृत्युंजय गोस्वामी ,अजय उपाध्याय, ने शब्दों की भावांजलि देते हुए दुख व्यक्त किया है पूर्व शिक्षा मंत्री दीपक जोशी ने इसे पारिवारिक क्षति बताते हुए कहा कि उन्होंने कैलाश जोशी जी की विरासत को भरत की तरह संभाला और आचरण और विचारों की पूर्ति करके क्षेत्र को कभी भी कमी महसूस नहीं होने दी कैलाश जी जोशी की उनका जाना पारिवारिक क्षति है
वर्तमान विधायक पहाड़ सिंह कन्नौजे ने बताया कि क्षेत्र ने राजनीति का कर्मवीर योद्धा खो दिया है भाजपा संगठन में योद्धा ने आदिवासियों का विश्वास बनाकर उन्हें राष्ट्रीय विचारधारा से जोड़ने में अहम भूमिका निभाई है इस योद्धा के संगठन शक्ति के कारण आज क्षेत्र का आदिवासी वर्ग राष्ट्रीय विचारधारा में अपनी भूमिका निभाता है
उनकी कमी का एहसास जीवन पर्यंत रहेगा

Related Articles

Back to top button