बालोद

कांग्रेस की प्रेस वार्ता आधी हकीकत आधा फसाना गिनाई उपलब्धियां पर केंद्र सरकार का बहाना

अनीश राजपूत

बालोद-जिले के दोनों विधायक सहित जिला अध्यक्ष को अपने सरकार के कार्यो का बखान करने मीडिया के सामने आना पड़ा इससे ठीक एक दिन पूर्व भाजपा द्वारा लॉक डाउन के दौरान शराब दुकानें के संचालन को लेकर कांग्रेस पर हमला किया गया था ऐसे में अब कांग्रेस को भी सामने आना पड़ा परंतु कांग्रेस केवल अपनी उपलब्धियां गिनाते रही और शराब के मुद्दे पर चुप्पी साध ली।
प्रेस वार्ता का समय दोपहर 3:00 बजे निर्धारित था जिसमें संजारी बालोद विधायक का श्रीमती संगीता सिन्हा जिला अध्यक्ष श्रीमती चंद्रप्रभा सुधाकर व दिग्गज नेता पहुंच चुके थे परंतु गुंडरदेही विधायक कुंवर सिंह निषाद के न पहुंच पाने के कारण प्रेस वार्ता काफी देर से शुरू हुई पत्रकार वार्ता के एक ही विषय था सरकार का गुणगान करना परंतु अब जब शराब की दुकानें खुल चुकी है तो जाहिर सी बात है कि पत्रकारों के मन में शराब के संदर्भ में सवाल तो उठे परंतु इस विषय पर बोलने से विधायक एवं जिलाध्यक्ष भी परहेज करते रहे साथ ही यह कहकर बातों को डालते नजर आए कि यह केंद्र का फैसला है हम लोग शराबबंदी पर विचार कर रहे हैं फैसला भले केंद्र का हो परंतु इसको लागू करना राज्य सरकार के विवेक के ऊपर निर्भर करता है जैसे राष्ट्रीय नागरिकता कानून जिसे केंद्र द्वारा तो लागू किया गया था परंतु इसे राज्यों में लागू करने राज्य सरकार द्वारा कई तरह के नखरे किए गए।
राज्य सरकार की तरफ से प्रतिनिधि बनकर बैठे विधायक एवं जिला अध्यक्ष ने कोटा से स्कूली छात्रों को वापस लाने के अपने कार्य को एक बड़ा मिशन बताया बल्कि वे ऐसे मजदूर जो कि पैदल आ रहे हैं उनकी चिंता पर विधायक कुंवर सिंह निषाद ने कहा हम उनसे अपील करते हैं कि वह पैदल ना आए परंतु उनकी अपील काफी देर हो गई कोटा में फंसे बच्चों को लाने के लिए जिस तरह प्रयास की सुगबुगाहट शुरू से ठीक उसी तरह मजदूरों को वापस लगाने की सुगबुगाहट अगर होती तो मजदूर अपने शासन के इस पहल का इंतजार करते छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार खुद को गांव गरीब किसान मजदूर का सरकार बताती है ऐसे में मजदूरों पर ध्यान ना देना समझ से परे है उक्त पत्रकार वार्ता में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चंद्रेश हिरवानी शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बंटी शर्मा सहित पूर्व जिला अध्यक्ष कृष्णा दुबे सहित अन्य मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button