कवर्धादुर्ग

कुण्डा सरपंच महेश्वर करारोपण अधिकारी भीषम ने,, पेंशन हितग्राहियों को घर पहुंच पेंशन सेवा दिया

कुण्डा सरपंच महेश्वर करारोपण अधिकारी भीषम ने,,

पेंशन हितग्राहियों को घर पहुंच पेंशन सेवा दिया

कवर्धा पूरे विश्वभर मे फैले नोवेल कोरोना वायरस महामारी के चलते देश भर मे लगभग 39 दिनों की लॉक-डाउन के चलते सभी दुकाने व वाहन आवागमन बंद के चलते गरीब,मजदूर,दिहाड़ी की रोजी रोटी बंद के स्थिति मे सरकार द्वारा बी.पी.एल.राशनधारी हितग्राहियों को दो माह की निशुल्क चांवल वितरण कर दिया गया है वही केंद्र सरकार द्वारा गरीब तबके के लोगो के खाते मे 500-500 सौ रुपये डाल दिया गया है।प्रदेश सरकार के द्वारा निशक्त,विधवा,वृद्धा,परितक्ता पेंशनधारी हितग्राहियों के पेंशन भी ग्राम पंचायतों के खाते मे डाल दिया गया ताकि रोजमर्रा कार्य हेतु काम आ सके वही सभी ग्राम पंचायतों मे शासन के द्वारा लोगो को दी जाने वाली योजना,मुख्यमंत्री पेंशन,व सूखा राहत,योजना अंतर्गत,पेंशनधारी हितग्राहियों का पेंशन वितरण किया जा रहा पर विकासखण्ड पंडरिया के सबसे बड़े ग्राम पंचायत कुण्डा के , *युवा सरपंच महेश्वर साहू* व *करारोपण अधिकारी भीषम चन्द्रवंशी* जरा हटके है पूरे देश मे लॉक-डाउन के चलते एवं शोशल डिस्टेसिंग का पालन हो एवं निशक्तों,वृद्धजनों सहित पेंशनधारी हितग्राहियों को इस तपती धूप व गर्मी मे परेशानी न हो इस लिए निशक्त,वृद्धा,विधवा,परित्यक्ता पेंशन हितग्राहियों को पेंशन का घर पहुच सेवा दे रहे है।और कोरोना वायरस महामारी से बचाव हेतु ग्रामीणों से घर मे रहने वेवजह घर से न निकले जब एकदम जरूरी काम हो तभी घर से निकले एवं घर से मास्क लगाकर निकले की अपील कर ग्रामीणों को जागरूक कर *युवा सरपंच महेश्वर साहू एवं करारोपण अधिकारी भीषम चन्द्रवंशी* अपनी दोहरी कर्तव्य निभा कर जन सेवा कर रहे है *सरपंच महेश्वर साहू एवं करारोपण भीषम चन्द्रवंशी* ने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में मास्क लगाना अनिवार्य हो गया है सरकार की दिशानिर्देश की सही ढंग से पालन कर एक अच्छे नागरिक होने की परिचय दे *सरपंच महेश्वर साहू एवं भीषम चन्द्रवंशी* ने पेंशन हितग्राहियों के घर जाकर दो माह की फरवरी व मार्च माह की पेंशन वितरण किया
—————————————-
*पेशन हितग्राहियो के चेहरे खिले*
सरपंच महेश्वर साहू व भीषम चन्द्रवंशी जब पेंशन हितग्राहियों के घर पेंशन देने गए तो पेंशन धारी हितग्राहियों के चेहरे खिल गए क्यो पहले पेंशन के लिए निशक्तों,वृद्धजनों,सहित पेंशनधारियों को पेंशन के लिए दर-बदर भटकना पड़ता था मगर इस बार घर मे पेंशन पाकर उनके चेहरे खिल गए एवं युवा सरपंच महेश्वर साहू व भीषम चन्द्रवंशी को को इस घर पंहुच सेवा के लिए दुआ दी
—————————————-
*सरपंच महेश्वर साहू*
शासन की योजना के अंतर्गत पेंशनधारी हितग्राहियों को दो माह की पेंशन राशि हितग्राहियों को घर पहुंच सेवा का सुविधा दिया दिया निःशक्त,वृद्धजनों,सहित सभी पेंशनधारी हितग्राहियों को तेज धूप तपती गर्मी पर कतार मे खड़ा होकर कर परेशानी न सहना पड़े इस लिए उन्हें घर मे जाकर पेंशन राशि की सुविधा दिया गया
—————————————-
*भीषम चन्द्रवंशी करारोपण*
अभी देश मे लॉक-डाउन लागू है प्रदेश मे सार्वजनिक व भीड़ वाले इलाके मे छ.ग.सरकार द्वारा मास्क लगाना अनिवार्य आदेश के चलते व निःशक्त, वृद्धा,पेंशनधारियों को इस गर्मी मे पेंशन के लिए लाइन लगाना न पड़े और शोशल डिस्टेसिंग का उलंघन भी न हो इस लिए पेंशनधारी हितग्राहियों को घर-घर जा कर पेंशन आबंटन की सुविधा दिया गया

Related Articles

Back to top button