कवर्धादुर्ग

कांग्रेस के पूर्व मीडिया प्रभारी चोवा साहू,ग्राम सरपंच व 5 ग्रामीण गिरफ्तार,धारा-144 के उलंघन का मामला…सभी आरोपी रिमांड पर..

कांग्रेस के पूर्व मीडिया प्रभारी चोवा साहू,ग्राम सरपंच व 5 ग्रामीण गिरफ्तार,धारा-144 के उलंघन का मामला…सभी आरोपी रिमांड पर..

कवर्धा-पुलिस अधीक्षक के.एल.ध्रुव ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी ,उप पुलिस अधीक्षक बी.आर.मण्डावी के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी मुकेश यादव के‍ द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए प्रार्थी तहसलीदार सहसपुर लोहारा रेखा चंद्रा के द्वारा लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराई की दिनांक 10 अप्रेल को ग्राम रक्से मे शीतला चौक के पास मे आरोपीगणो द्वारा कलेक्टर महोदय के पारित आदेश का अवहेलना कर उलंघन किया गया है श्रीमान कलेक्टर महोदय जिला कबीरधाम के पारित आदेश के पालन मे कोविड -19 कोरोना बिमारी फैलाने व संक्रमण होने की संभावना पर इस बिमारी की रोकथाम हेतु संपुर्ण जिले मे धारा 144 जाफौ0 लागू कर एक स्थान पर 05 से अधिक व्यक्ति को एकत्रित होने व सोशल डिस्टेन्स बनाये रखने निदेर्शित किया गया है जिसके तहत किसी भी स्थान पर 05 या 05 से अधिक व्यक्ति कोई भी कार्य के लिए एकत्रित नही होने मिटिंग करने एक स्थान पर एकत्रित नही होने के बावजुद भी दिनांक 10.04.2020 के शाम 06/00 बजे ग्राम रक्से शीतला चौक के पास ग्रामीणो के द्वारा मिटिंग (बैठक) कर रहे थे जिसमे ग्रामीण कमलेश कुमार पिता भीखम साहु उम्र 55 साल , भुवनेश्वर साहु पिता मानसिंह उम्र 35 साल , प्रकाश खरे पिता तुलसी खरे उम्र 41 साल , अश्वनी कुमार पिता मनराखन साहु उम्र 48 साल , बलराम साहु पिता टीकाराम साहु उम्र 48 साल , चोवाराम साहु पिता हुकुमचंद साहु उम्र 30 साल , मोरज साहु पिता विनायक साहु उम्र 36 साल , सभी ग्राम रक्से तहसील स0लोहारा के द्वारा एकत्रित होकर किसी मुद्दे को लेकर लडाई झगडा कर वाद विवाद झुमा झटकी हो रहे थे इनके द्वारा मानव जीवन के स्वास्थय क्षेम कर संकट कारित करने का प्रयास किया गया आरोपीगणो के द्वारा श्रीमान कलेक्टर महोदय कबीरधाम के वैध आदेश का अवहेलना किया गया है । जिनके विरूध्द थाना स0 लोहारा मे अपराध क्रमांक 44/20 धारा -188,34 भादवि0 कायम कर आरोपीयो को रिमांड पर भेजा गया ।

Related Articles

Back to top button