कवर्धादुर्ग

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत् सामूहिक विवाह हेतु आवेदन आमंत्रित

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत् सामूहिक विवाह हेतु आवेदन आमंत्रित

कवर्धा,  कबीरधाम जिले में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत् सामूहिक विवाह का आयोजन किया जायेगा। जिले में इच्छुक वर एवं वधु द्वारा निर्धारित आवेदन फार्म जिले के जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय, एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालयों, सेक्टर पर्यवेक्षक एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से प्राप्त कर पंजीयन करा सकते है। सामूहिक विवाह का आयोजन मार्च माह में भोरमदेव परिसर में किया जाना प्रस्तावित है।
जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार विवाह के लिए बालिका की उम्र 18 वर्ष एवं बालक का उम्र 21 वर्ष के अधिक हो विवाह के लिए पात्रता रखते है। इस योजना के तहत् वर एवं वधु को 19 हजार रूपए तक की प्रोत्साहन सामग्री जिसमें, वर वधु हेतु विवाह हेतु पोषाक, बर्तन, चांदी की पायल, बिछिया एवं मंगलसूत्र, टेबल पंखा, आलमीरा, चादर एवं गद्दा एवं श्रृंगार पेटी सहित श्रृंगार सामग्री प्रदान की जावेगी और वधु को एक हजार रूपए बैंकड्राफ्ट या चेक के माध्यम से दिए जाएंगे। साथ ही सभी समाज प्रमुखों से भी अपील की गई है कि वे अपने समाज के गरीब बालिकाएं जिनके पालक विवाह हेतु सक्षम नही है, उन्हे इस योजना का अधिक से अधिक लाभ दिलाये।

Related Articles

Back to top button