कवर्धादुर्ग

गुंडरदेही मंडई मेला में जमकर हुआ अवैध वसूली मगर अब तक कोई कार्यवाही नही ??

गुंडरदेही मंडई मेला में जमकर हुआ अवैध वसूली मगर अब तक कोई कार्यवाही नही ??

गुंडरदेही/ नगर पंचायत गुंडरदेही मे बुधवार को मंडई मेला में अवैध वसूली का मामला गरमाते जा रहा है गुंडरदेही के चार युवकों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम व मंडई मेला के आयोजन के एवज में दुकानदारों से अवैध वसूली की गई है जबकि राज्य शासन द्वारा निकाय क्षेत्रो मे हटरी, पसरा, स्टैंड एवं राजस्व वसूली पूरी तरह बंद कर दी गई है जबकि सप्ताहिक बाजार के दिन या मंडई मेला का आयोजन में ग्राम पैरी के एक ठेकेदार संतोष गुप्ता के द्वारा यह वसूली किया गया है जब इस मामले में हम संतोष गुप्ता से संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि

गुंडरदेही के ठेकेदार है जो नगर पंचायत से 46 हजार रु में लिया था उसके एवज में नगर पंचायत के द्वारा रसीद दिया गया है नगर पंचायत पर किसी भी प्रकार का टेंडर नहीं हुआ है ऐसा कौन से अधिकारी व जनप्रतिनिधि है जिसके कहने पर नगर पंचायत के रसीद देकर दुकानदारों को डरा धमकाकर राशि वसूल किया गया है वहीं संतोष गुप्ता ने बताया कि एक नगर पंचायत का व्यक्ति है जिन्होंने ठेका में लेकर दुकानदारों को होटल वालों से 700 से 800 रु एवं ठेला पेठा मिठाई मिक्चर खजूर बेचने वालों से 230 रु आइसक्रीम वाले से 300 रु चाट गुपचुप वाले से 200रु इस तरह के लाखों रुपया का वारा न्यारा करने वाले अवैध वसूली के मास्टरमाइंड कौन हो सकता है ??

Related Articles

Back to top button