दुर्गबालोद

अवैध परिवहन को लेकर बड़ी कार्रवाई थाना गुण्डरदेही में 02 हाईवा ट्रक एवं 01 जेसीबी की गई जप्त

अग्रिम कार्यवाही हेतु भेजा गया खनिज विभाग को

बालोद

जिले के गुण्डरदेही थाना क्षेत्र अंतर्गत अवैध रेत उत्खनन को लेकर बड़ी कार्रवाई की गई है जहां वाहन चालक पुरूषोत्तम देशमुख पिता घनश्याम देशमुख उम्र 22 साल निवासी निकुम थाना अण्डा जिला दुर्ग द्वारा वाहन क्रमांक हाईवा ट्रक क्रमांक CG 04 JC 7192, CG 04 HS 7345, में JCB CG 07 NA 8920 माध्यम से अवैध खनन किया जा रहा था।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाने में यह जानकारी मिली कि जिले के ग्राम गुरेदा मे किसी व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से रेत का उत्खन्न एवं परिवहन किया जा रहा हैं, कि टीम भेजकर तादुला नदी घाट के पास रेड कार्यवाही की गई। जहां एक हाईवा ट्रक क्रमांक CG 04 JC 7192, CG 04 HS 7345, मे JCB CG 07 NA 8920 के चालक पुरूषोत्तम देशमुख पिता घनश्याम देशमुख उम्र 22 साल निवासी निकुम थाना अण्डा जिला दुर्ग द्वारा अवैध रूप से रेत उत्खन्न कर रेत परिवहन करते पकड़ा गया। चालक पुरूषोत्तम देशमुख को धारा 91 जा0फौ0 का नोटिस देकर रेत उत्खन्न एवं परिवहन के संबंध में कागजात हो तो पेश करने कहां गया, जो रेत उत्खन्न एवं परिवहन के संबंध में किसी प्रकार रायल्टी या वैध कागजात पेश नहीं किया। जो कि रेत चोरी के संदेह में हाईवा ट्रक क्रमांक CG 04 JC 7192, CG 04 HS 7345, मेंa JCB CG 07 NA 8920 को गवाहों के समक्ष जप्त कर थाना गुण्डरदेही में सुरक्षार्थ रखा गया है, अग्रिम कार्यवाही हेतु खनिज विभाग को प्रतिवेदन भेजा गया है।

Related Articles

Back to top button