कवर्धादुर्ग

ऽ कवर्धा शहर में हो रही चोरियों का खुलासा ऽ 08 आरोपियों के साथ 02 विधि के साथ संघर्षरत् बालक गिरफ्तार ऽ सोने के जेवर खरीदने वाले व्यक्तियो के विरूद्ध भी किया गया कार्यवाही ऽ आरोपियों द्वारा 15 से अधिक स्थानों में चोरी करना किया स्वीकार ऽ लाखों के सोने चांदी एवं नगदी रकम एवं अन्य सामग्री किया कुल 23 लाख रूपये बरामद

ऽ कवर्धा शहर में हो रही चोरियों का खुलासा
ऽ 08 आरोपियों के साथ 02 विधि के साथ संघर्षरत् बालक गिरफ्तार
ऽ सोने के जेवर खरीदने वाले व्यक्तियो के विरूद्ध भी किया गया कार्यवाही
ऽ आरोपियों द्वारा 15 से अधिक स्थानों में चोरी करना किया स्वीकार
ऽ लाखों के सोने चांदी एवं नगदी रकम एवं अन्य सामग्री किया कुल 23 लाख रूपये बरामद

—00–
कवर्धा,डाॅ. लाल उमेद सिंह, पुलिस अधीक्षक कबीरधाम के मार्गनिर्देशन एवं श्री अनिल कुमार सोनी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कबीरधाम द्वारा कवर्धा शहर में विगत कई माह से हो रही सुने मकान में चोरी के मामलो को गंभीरता से लेते हुए उक्त मामलो की समीक्षा की जाकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सोनी के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी। जिसमें अज्ञात आरोपियों की पतासाजी के लिए थाना कवर्धा एवं तकनीकी शाखा की टीम गठित किया गया तथा उक्त टीम द्वारा वरिष्ठ अधिकारियांे द्वारा प्राप्त निर्देशानुसार अलग-अलग कार्य विभाजन कर अज्ञात आरोपियों की पतासाजी करने लगे तथा टीम द्वारा जिन-जिन स्थानों से चोरी के वारदात हुए है। उन क्षेत्रों मंे लगे सीसीटीव्ही कैमरा फुटेज का विश्लेषण उपरांत कुछ संदिग्ध व्यक्तियों की चलचित्र दिखाई देने पर टीम द्वारा उक्त संदिग्ध व्यक्तियों की पतासाजी करने का प्रयास किया गया तथा पूर्व में चोरी की घटनाओं मे संलिप्त व्यक्तियों से पुछताछ किया गया।

इसी दौरान टीम को विश्वनीय सूत्रों से जानकारी प्राप्त हुई कि विधि के साथ संघर्षरत् नाबालिग बालक के द्वारा अत्यधिक रकम खर्च किया जा रहा है। जिस आधार पर उक्त विधि के साथ संघर्षरत् नाबालिग बालक से पुछताछ करने पर अपने अन्य साथियों के साथ कवर्धा शहर के अलग-अलग स्थानों पर चोरी करना स्वीकार किया तथा उसके पास से चोरी के मामले के नगदी रकम बरामद किया गया। विधि के साथ संघर्षरत् नाबालिग बालक द्वारा अपने अन्य साथियों का नाम पता बताने पर उसके निशानदेही पर उनके अन्य साथियों से भी पुछताछ करने पर अपना नाम सुरवीर देवार, राज देवार एवं एक अन्य विधि के साथ संघर्षरत् बालक होना बताये। जिन सभी ने कवर्धा शहर के विभिन्न क्षेत्रो रामनगर, गंगानगर, आजाद चैक, गायत्री मंदिर के पीछे,

प्रोफेसर काॅलोनी, घोठिया रोड में चोरी करना स्वीकार किये। गिरफ्तार आरोपियों एवं विधि के साथ संघर्षरत् बालको से चोरी के बचे हुए नगदी रकम एवं सोने चांदी के जेवर बरामद किये है तथा सोना चंांदी के जेवर को विधि के साथ संघर्षरत् बालक नाबालिग बालक के माध्यम से सोनार के पास बिक्री करना बताये है। जिस पर रवि राठौर से पुछताछ करने पर उक्त आरोपियों से सोने चांदी के जेवर को अपने पास रखना एवं जेवर को अर्जून जाधव ठाकुर पारा कवर्धा, अमित उर्फ राजा सोनी निवासी पिपरिया, रूपेश केसरी पिपरिया के पास बिक्री करना बताया। जिस पर रवि राठौर के निशानदेही में चोरी के माल खरीदने वाले व्यक्तियों के पास चोरी की मशरूका बरामद किया गया है तथा उनके विरूद्ध धारा 411 भादवि के तहत् कार्यवाही किया गया है। गिरफ्तार आरोपी एवं विधि के संघर्षरत् बालको से कवर्धा शहर में हुई अन्य चोरियो के संबंध में पुछताछ करने पर नगदी रकम एवं सोने चांदी जेवर के अतिरिक्त एलईडी टीवी एवं अन्य साम्रगियों को जप्त किया गया है। आरोपियों के विरूद्ध थाना कवर्धा मे निम्नांकित अपराध पंजीबद्ध है:-

01. 313/2019 धारा 457,380 भादवि
02. 389/2019 धारा 457,380 भादवि
03. 546/2019 धारा 457,380 भादवि
04. 556/2019 धारा 457,380 भादवि
05. 07/2020 धारा 457,380 भादवि
06. 16/2020 धारा 457,380 भादवि
07. 25/2020 धारा 457,380 भादवि
08. 26/2020 धारा 457,380 भादवि
09. 32/2020 धारा 457,380 भादवि
10. 33/2020 धारा 457,380 भादवि
11. 34/2020 धारा 457,380 भादवि
12. 56/2020 धारा 457,380 भादवि

आरोपियो से कुल 8,33,850 रूपये रकम, एवं सोना के जेवर कुल ग्राम 357 ग्राम कुल 14,28,000 रूपये एवं चांदी के जेवर कुल 356 ग्राम कुल 17,500 रूपये बरामद कुल जुमला करीबन् 23 लाख रूपये बरामद किया गया है। संपूर्ण कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक कबीरधाम के दिशा-निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कबीरधाम के कुशल नेतृत्व मेें उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय बी.आर. मण्डावी, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पण्डरिया पण्डरिया नरेन्द्र कुमार बेताल, निरीक्षक सुशील मलिक थाना प्रभारी कवर्धा, सहायक उप निरीक्षक चंद्रकांत तिवारी, उदल मरकाम, कौशल साहू, द्वारिका घृतलहरे, प्रधान आरक्षक धन्ना सिंह, राजकुमार चंद्रवंशी, आरक्षक शमसेर अली, देवनारायण चंद्र्रवंशी, आकाश राजपूत, राजेश्वर कोसरिया, गज्जू राजपूत के द्वारा सराहनीय कार्य किया गया है।

आरोपियों का नाम:-
01. राज उर्फ छोटे देवार निवासी देवार पारा कवर्धा
02. सुरवीर देवार निवासी देवार पारा कवर्धा
03. यशवंत मेरावी निवासी रेवाबंध तालाब के पीछे कवर्धा
04. 02 विधि के साथ संघर्षरत् बालक

सोने चांदी के जेवर खरीदने वाले आरोपी:-
01. रवि राठौर निवासी पिपरिया
02. अर्जून जाधव निवासी ठाकुर पारा कवर्धा,
03. अमित उर्फ राजा सोनी निवासी पिपरिया,
04. रूपेश केसरी पिपरिया

Related Articles

Back to top button