Uncategorizedकवर्धादुर्ग

थल सेना नर्सिंग असिस्टेंट के पद पर चयनित कबीरधाम के दो युवाओ को पुलिस अधीक्षक ने किया सम्मानित

थल सेना नर्सिंग असिस्टेंट के पद पर चयनित कबीरधाम के दो युवाओ को पुलिस अधीक्षक ने किया सम्मानित
कबीरधाम पुलिस द्वारा संचालित निषुल्क कोचिंग क्लास कवर्धा के अंजोर फोर्स एकेडमिक में पूर्व से ले रहे थे प्रषिक्षण
कवर्धा,पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आज दिनांक-05.11.2019 को थल सेना भर्ती में नर्सिंग असिस्टेंट के पद पर चयनित युवाओं 1. रामकुमार साहू पिता ईष्वर साहू ग्राम बहबलिया थाना पंडरिया 2. यषवंत कुमार साहू पिता जयराम साहू ग्राम छिरपानी पंडरिया ब्लाक जिला कबीरधाम को पुलिस अधीक्षक डाॅ लाल उमेंद सिंह के द्वारा मुंह मीठा कराकर बधाई दिये। कबीरधाम पुलिस अधीक्षक के निर्देषन में करपात्री मैदान में

सेना भर्ती एंव पुलिस भर्ती के लिये फिजिकल एंव रिटर्न परीक्षा के लिये पुराना पुलिस लाईन में कबीरधाम पुलिस द्वारा संचालित निषुल्क कोचिंग क्लास फोर्स एकेडमिक में युवक/युवतियों को प्रतियोगी परीक्षा हेतु निषुल्क तैयारी पूर्व से करायी जा रही है जिसमें युवाओ एंव खिलाड़ियो को भर्ती संबधित प्रषिक्षण दिया जाता है। जिसमें भारतीय थल सेना में चयन प्रकिया में मापदंड दक्षता परीक्षा पास कर लिखित परीक्षा एंव मेडिकल टेस्ट पास करने के उपरांत भारतीय थल सेना नर्सिंग असिस्टेंट के पद पर छत्तीसगढ़ में 22 युवा चयनित हुए है। जिसमें से कबीरधाम जिले के दो युवाओं का भी चयन हुआ है। पुलिस अधीक्षक के द्वारा उत्साहवर्धन करते हुए चयनित अभ्यर्थियो को पुष्प गुच्छ भेट कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया गया। इस अवसर पर कार्यालयीन अधिकारी/कर्मचारी एवं प्रषिक्षक प्रधान आरक्षक वसीम रजा कुरैषी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button