कवर्धादुर्ग

पूर्व माध्यमिक शाला कामठी मे विश्व हाथ धुलाई दिवस मनाया गया

पण्डरिया विकासखंड के वनांचल मे स्थित शासकीय उच्चतर का पूर्व माध्यमिक शाला कामठी मे विश्व हाथ धुलाई दिवस मनाया गया इस अवसर पर सभी बच्चों क़ो शिक्षक तुलस चंद्राकर द्वारा हाथ धोने के स्टेप क़ो विधिवत बताया साथ ही साथ कहा बीमारियो के जन्मदाता गंदगी है जो हमारे हाथो से उत्पन्न होती है अतः आप सभी हाथ साबुन या राख से धोये साथ ही अपने परिवार वालो क़ो भी प्रेरित करे । गुप्ता सर द्वारा प्रयोग कर हाथ के गंदगी क़ो दिखाया तथा हाथ धुलाई के महत्त्व क़ो बताया । आर .के. राजपूत ने कहा सभी खाना खाने के पहले और शौच के बाद हाथ साबुन या राख से अवश्य ही धोये आर .के शर्मा ने कहा बीमारि सूक्ष्मजीवो से फैलती जो की हाथों के माध्यम से शरीर के अंदर प्रवेश करता है अतः आप लोग हाँथ अवश्य ही धोये ।छापरीया सर ने कहा हमेशा हाँथ धोकर खाना चाहिए । इस अवसर पर आर .के. शर्मा ,आर .के राजपूत , टी. आर .चंद्राकर , एच .एल .छापरीया ,श्रीमती एम .भानु , एच .यादव ,तथा बच्चे उपस्थित रहे ।

Related Articles

Back to top button