कवर्धादुर्ग

।। छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ने सौंपा ज्ञापन ।।

 पंडरिया,माननीय मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन अटल नगर रायपुर एवं मुख्य सचिव के नाम से छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ पंडरिया के द्वारा अनुविभागीय अधिकारी महोदय पंडरिया को अपने विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया है। जिसमें मंगाई भक्तों एवं लंबित मांगों के लिए 22 अगस्त को प्रांत व्यापी प्रदर्शन के लिए ध्यानाकर्षण ज्ञापन एवं 8% महंगाई भत्ते शासन के द्वारा देय है, उन्होंने अपनी मांग में यह भी लिखा कि संगठन का यह निर्णय कर्मचारियों की मांगों पर यदि सरकार सकारात्मक निर्णय नहीं लेती है तो उनके द्वारा आंदोलन का विस्तार किया जाएगा । साथ ही उन्होंने यह भी मांग की

शासन से कर्मचारियों को उम्मीद ही नहीं अपितु विश्वास है माननीय मुख्यमंत्री महोदय कर्मचारियों के इस मांग को संवेदनशीलता पूर्वक लेकर यथाशीघ्र सकारात्मक कार्रवाई करेंगे। तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ ने अपनी प्रमुख मांगों में केंद्रीय कर्मचारियों के समान राज्य कर्मचारियों को 1 जनवरी 2019 से 3% एवं 1 जुलाई 2019 से 5% लंबित मंगाई भत्ते का अविलंब भुगतान एवं सातवें वेतनमान के एरियर्स का बकाया राशि का अविलंब भुगतान साथ ही घोषणापत्र का क्रियान्वयन करते हुए राज्य के सभी कर्मचारियों को समान वेतनमान के साथ ही साथ लिपिक वर्गीय कर्मचारियों एवं अन्य संवर्ग की वेतन विसंगति का तत्काल निराकरण किया जाकर राज्य प्रशासनिक सुधार आयोग की रिपोर्ट को कर्मचारियों के हित में

सार्वजनिक करने हेतु अनियमित कर्मचारियों को नियमित करने हेतु एवं उचित वेतनमान के अनुरूप सभी प्रकार के प्रासंगिक भक्तों को पुनरीक्षित करने के लिए छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ तहसील पंडरिया ने माननीय मुख्यमंत्री महोदय एवं मुख्य सचिव को अनुविभागीय अधिकारी महोदय पंडरिया के माध्यम से ज्ञापन सौंपा है जिसमें तहसील शाखा के अध्यक्ष आर .के. मेहरा विकासखंड शाखा के अध्यक्ष मोहन सिंह राजपूत, बसंत शुक्ला ,प्रफुल्ल कुमार विशेन, शत्रुहन डड़सेना , दीपक सिंह ठाकुर,विकास शुक्ला, संतोष सोनी, लालजी देवांगन, अतुल तिवारी, मन्नूलाल चंद्रसेन, मनीराम ध्रुव सहित अन्य पदाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित रहे।।

Related Articles

Back to top button