कवर्धादुर्ग

पुलिस अधीक्षक कार्यालय में छात्र पुलिस कैडेट (SPC) के संबंध मिटिंग 

पुलिस अधीक्षक डाॅं लाल उमेद सिंह के निर्देशन में दिनांक 06.09.2019 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में स्टूडेंट पुलिस कैडेट (SPC) के संबंध में जिले के चयनित 05 विद्यायलयो के प्रचार्यो को विशेष जानकारी दी गयी। जिसमें जिले के शासकीय हाई स्कूल शक्ति वार्ड कवर्धा, शासकीय आदर्श कन्या हायर सेकेंन्ड्री स्कूल कवर्धा, स्वामी करपात्रीजी शासकीय हायर सेकेन्ड्री स्कूल कवर्धा, शासकीय नवीन हायर सेकेन्ड्री स्कूल कवर्धा, शासकीय नवीन गल्र्स हायर सेकेन्ड्री स्कूल कवर्धा के प्रचार्या मिटिंग मेें उपस्थित हुये जिन्हे पुलिस अधीक्षक द्वारा जानकारी दिया गया कि, स्कुल के इच्छुक छात्र-छात्राओ को स्टूडेंट पुलिस कैडेट (SPC) के अंतर्गत पुलिस कि कार्यप्रणाली से जोड़कर समाज में होने वाले अपराध एंव कुरीतियो की जानकारी छात्र-छात्राओ को इनडोर और आउटडोर क्लाश के माध्यम से दिया जायेगा, सभी स्कुलो सें 22.22 के दो दल का गठन किया गया है। इन सभी छात्र-छात्राओे को सप्ताह में 01 दिन (SPC) के क्लास में सामिल होेगे कहा गया है, जिससे छात्र-छात्राओ के मानसिक, शरीरिक व नैतिक मुल्यो के विकास एंव अनुशासन बनाये रखने हेतु जानकरी दिया जायेगा। जिससे वे नैतिक मुल्यो के तहत दयाभाव बड़ो के प्रति सम्मान, सहिष्णुता एंव अनुशासन सिख पायेंगें, तथा अपनी पढ़ाई के स्तर को भी उच्च कर पायेंगंे। साथ ही सामाजिक दायित्व एंव भविष्य में जिम्मेदार नागरिक बनने एंव बनाने तथा सुदृढ़ समाज निर्माण में बहुमुल्य भुमिका निभायेंगें। साथ-साथ स्वअनुशासन, सड़क सुरक्षा, यातायात जागरूकता, महिलाओ एंव बच्चो की सुरक्षा, समाजिक बुराईयो एंव भ्रष्टाचार के विरूध आपदा प्रबंध, समुदायिक पुलिसिंग जैसे विषयो से इन्हे जागरूक करने हेतु विस्तार पूर्वक जानकारी दी जायेगी कहा गया।
कबीरधाम पुलिस के द्वारा गाईड लाईन के अनुसार दिनांक 07.09.2019 से पुलिस लाईन मेें आउटडोर इनडोर क्लास का प्रारंभ किया जाना हैै, जिसके संबंध में चर्चा कि गई। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डां लाल उमेद सिंह,रक्षित निरीक्षक नरगिस तिग्गा बघेल, मुख्यलिपिक श्री विरेंद्र तारम एंव चयनित 05 विद्यायलयों के प्रिंसिपल, श्री विजय कुमार खरे, श्रीमति गाय़त्री वर्मा, श्री सुरेष तम्बोली, श्री बलदाउ प्रसाद गुप्ता, श्री प्रमोद कुमार शुक्ला उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button