देश

 सुप्रीम कोर्ट ने सीएम भूपेश बघेल को दिया नोटिस, ये है मामला…

 : नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने आज निलंबित डीजीपी मुकेश गुप्ता के मामले में सुनवाई करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को नोटिस दिया है। यह नोटिस छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा निलंबित डीजीपी मुकेश गुप्ता पर दुर्भावनावश कार्रवाई करने के मामले में जारी किया गया है। मालूम हो कि तीन दिन पूर्व मुकेश गुप्ता ने सुप्रीम कोर्ट ने रिट दाखिल की थी। जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने उनके खिलाफ चल रहे सभी मामलों पर जांच पर रोक लगा दी थी।

अपने 245 पन्नों की याचिका में निलंबित आईपीएस मुकेश गुप्ता ने छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल पर कुछ संगीन आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ बने सभी मामले बदले की भावना से प्रेरित है। उन्होंने कहा कि जब वे ईओडब्ल्यू के एडीजी थे तो बघेल के खिलाफ मामला दर्ज किया था। उन्होंने कहा कि सेवा में रहते अपने कर्तव्यों का पालन करने के लिए एक प्रशासन द्वारा उन्हें लक्ष्य में लिया गया है। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में मुकेश गुप्ता द्वारा दायर मामले में राज्य या मुख्यमंत्री की ओर से कोई वकील पेश नहीं हुआ।

Related Articles

Back to top button