बालोद

पुल पार करने के दौरान हुआ बड़ा हादसा

बालोद,अनीश राजपूत

 बालोद,जिले के डौंडी लोहारा ब्लॉक स्थित केरीजुन्गेरा रोड़ का पुल पार करने के दौरान हुआ बड़ा हादसा…पानी के तेज बहाव में तूफ़ान कार की बहने से उसमे सवार 6 लोगों में 2 ने तैयर कर अपनी जान बचा पाई…तो वही एक माशुम सहित चार लोग पानी के तेज बहाव में बह गए…घटना की सूचना मिलते ही बालोद

पुलिस अधीक्षक सहित पुलिस विभाग की टीम व डौंडी लोहारा अनुविभागीय अधिकारी, नायब तहसीलदार घटना पर मौजूद रहकर बालोद व दुर्ग की SDRF टीम बुलाया रेस्क्यू किया गया…जहाँ घटना स्थल से लगभग पांच सौ मीटर दूर रेस्क्यू टीम को नाले में कार बरामद हुई…सुबह 4:30 बजे तक रेस्क्यू टीम द्वारा रेस्क्यू किया गया लेकिन टीम को कोई सफलता हाथ नहीं लग पाई…घटना बुधवार शाम लगभग 6:30 बजे की बताई गई…जब सभी लोग दल्ली राजहरा अस्पताल से उपचार करा अपने घर पहुच रहे थे, जब यह घटना घटी..पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कार में कुल 6 लोग सवार थे जिसमे एक तिन वर्षीय मशुम बालक उनकी माँ, दो अन्य महिला व् कार के चालक सहित एक अन्य पुरुष सवार थे…

ग्रामीणों ने बतलाया की जिस पुल पर यह घटना घटी इसके पूर्व भी कई मोटर साइकिल व साइकिल सवार बह गए है…यह पहली घटना है जब कोई बड़ी घटना  घटी…सूत्रों की माने तो कार चालक लापरवाही बरतते हुए पुल में तिन पिट पानी होने के बावजूद पुल को पार करने का प्रयास किया जिससे यह घटना घटी ..ग्रामीणों ने बतलाया की बरसात के दिनों में अक्सर यह स्थिति बनी रहती है बावजूद इसके प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं देते !
आपको बता दे की जिस पुल पर यह घटना घटी वह पुल रोड़ से काफी निचे है बनाया गया है जिसके चलते बरसात के दिनों में एसी स्थिति निर्मित होती रहती है !

Related Articles

Back to top button