कवर्धादुर्ग

निर्बाध विद्युत आपूर्ति के व्यवधानों की शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित करें- श्री नरवरे

निर्बाध विद्युत आपूर्ति के व्यवधानों की शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित करें- श्री नरवरे

निदेशक वितरण ने बकाया राशि वसुली अभियान और विभागीय कार्यो की प्रगति पर कबीरधाम जिले के फील्ड अधिकारियों की समीक्षा की

कवर्धा,  कबीरधाम जिले के फील्ड अधिकारियों के लिए जिला पंचायत कबीरधाम में आयोजित समीक्षा बैठक में छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के निदेशक (वितरण) श्री एचआर नरवरे ने बकाया बिजली बिल की बाकाया राशि वसूली, एटीएण्डसी लाॅस को कम करने एवं विभागीय कार्यो के प्रगति पर लापरवाही बरतने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने के दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने वितरण केन्द्रवार विभागीय कार्यों की प्रगति पर विस्तृत जानकारी लेते हुए निम्नदाब लाईनों पर सतत् निगरानी रखने और वितरण उपकरणों में आने वाली खराबी को यथासंभव सुधार करने पर जोर दिया। निदेशक (वितरण) ने कबीरधाम जिले के विभागीय संभाग कवर्धा एवं पंडरिया में शुन्य खपत वाले उपभोक्ताओं और नियमित बिल नहीं जारी होेने वाले उपभोक्ताओं को चिन्हाकित कर चेकिंग व बिलिंग की कार्यवाही करने सभी वितरण केन्द्रों के अंतर्गत स्थापित वितरण ट्रांसफाॅर्मरों को विफल होने से बचाने के लिए कारगर कदम उठाने एवं 33/11 के.व्ही. लाइनों के तकनीकि व्यवधानों पर चर्चा करते हुए निदान के उपाय भी सुझाए। उन्होेंने कहा कि निम्नदाब एवं उच्चदाब के अस्थाई कनेक्शनों पर नियत अवधि में बिल जारी किए जाए तथा ऐसे कनेक्शनों को स्थायी करने के लिए शीघ्र कार्यवाही करें। उन्होंने बैठक में उपस्थित मैदानी अधिकारियों से वितरणकेन्द्रवार समस्त शासकीय विभागों, नगरीय निकायों, निम्नदाब और उच्चदाब उपभोक्ताओं से बकाया राशि वसुली पर विस्तारपूर्वक जानकारी हासिल करते हुए बिजली बिल नही चुकाने वाले उपभोक्ताओं के विद्युत कनेक्शनों को विच्छेद करने के निर्देश दिए। इस समीक्षा बैठक में उन्होंने कन्ज्यूमर टैगिंग, उपभोक्ताओं के मोबाइल नंबरों के अपडेशन की स्थिति, डिस्ट्रीब्यूषन और एटीएण्डसी लाॅस, स्टाॅप डिफेक्टिव मीटर, एसेसमेन्ट केस, विलंब और बिलिंग चक्र, 11 केव्ही फीडर मीटरों की स्थिति, फोटो स्पाॅट बीलिंग, विजलेंस चेकिंग, ट्रांसफार्मर एवं सबस्टेशन मेंटेनेंस, 33 केव्ही लाइन स्तर पर वितरण हानि, एलटी यूनिट में वृध्दि एवं मांग, एचटी एवं एलटी कनेक्शन, बकाया राजस्व राषि वसुली व लाइन विच्छेदन आदि के कार्यों की समीक्षा की। निदेशक ने अधिकारियों को उनके अच्छे कार्यों के लिए बधाई देते हुए प्रोत्साहित भी किया।
राजनांदगांव क्षेत्र के कार्यपालक निदेशक श्री संजय पटेल ने कहा कि बकाया राजस्व वसुली, लाइस लाॅस को कम करने एवं कार्यालीन कार्यो में कोताही ना बरती जाए। उपभोक्ता सेवा के दृश्टिगत सुचारू विद्युत व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएं। जिले में सतत् विद्युत व्यवस्था बनाएं रखने और उपभोक्ताओ के विद्युत संबंधी समस्याओं के निदान के लिए त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित हो। उन्होने कहा कि बिजली चोरी से संबधित प्रकरणों पर यथासंभव कार्यवाही करें। वितरणकेन्द्रवार सभी कनेक्शनों के अनुबंधित भार के अनुरूप खपत की जानकारी, पूर्व में जारी किए गए विद्युत देयको का विवरण समेत वर्तमान मीटर वाचन से संबधित कार्यो का निरीक्षण प्रति माह किया जाए। इस बैठक में वितरण कंपनी के अतिरिक्त मुख्य अभियंता टीके मेश्राम, अधीक्षण अभियंता श्री एम.डी. बडगंइया, श्री आर. एन याहके, कार्यपालन अभियंता श्री वी. के. महालया, श्री ए.के. षर्मा, श्री एच. के. गुप्ता, सहित जोन कार्यालय, उपसंभागों के सहायक अभियंता एवं सभी वितरण केन्द्रों के कनिश्ठ अभियंता उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button