रायपुर

: विकास उपाध्याय ने आमानाका थाने का घेराव कर दी चेतावनी, कहा- NHAI के अधिकारी व ठेकेदार को 24 घंटे में करो गिरफ्तार, नहीं तो दफ्तर में करेंगे तालाबंदी

: विकास उपाध्याय ने आमानाका थाने का घेराव कर दी चेतावनी, कहा- NHAI के अधिकारी व ठेकेदार को 24 घंटे में करो गिरफ्तार, नहीं तो दफ्तर में करेंगे तालाबंदी
रायपुर. उत्तर विधायक विकास उपाध्याय ने रविवार को टाटीबंध चौक पर आए दिन हो रहे हादसे को लेकर आमानाका थाने का घेराव कर दिया. विधायक ने एनएचएआई के अधिकारी व संबंधित ठेकेदार के खिलाफ एफआईआर कर तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की है. गिरफ्तारी नहीं होने पर एनएचएआई दफ्तर में तालाबंदी करने की चेतावनी दी है विकास उपाध्याय ने बताया कि विगत कई वर्षों से आये दिन टाटीबंध चौक में दुर्घटनाएं होती रही है, जिसमें अब तक 35 लोगों की जान जा चुकी है. मैंने 28 अगस्त बुधवार को एनएचएआई के अधिकारियों को इस संदर्भ में ज्ञापन देकर चर्चा की गई थीं. चर्चा के बाद अधिकारियों ने जल्द से जल्द कार्यवाही का आश्वासन भी दिया था, लेकिन दुर्घटना को रोकने के लिए उनके द्वारा कोई पहल नहीं किया गया. जिसके परिणाम स्वरूप फिर से एक परिवार का चिराग बुझ गया.

विगत 15 वर्षों से लगातार टाटीबंध चौक में जानलेवा दुर्घटनाएं होती रही है लेकिन एन.एच.ए.आई के अधिकारी हाथ पर हाथ धरे बैठे हुए है और ठेकेदार से मिलीभगत कर इसे नजरअंदाज करते रहे हैं. निश्चित रूप से इस दुर्घटना के जिम्मेदार केवल और केवल एनएचएआई के आधिकारी एवं ठेकेदार है, अगर इनके ऊपर अपराध पंजीबद्ध कर उन्हें तत्काल गिरफ्तार नहीं किया जाता है तो सोमवार को टाटीबंध चौक के व्यापारी और रहवासियों द्वारा चक्काजाम किया जाएगा एवं एनएचएआई के दफ्तर में भी तालाबंदी की जाएगी.

आमानाका थाने का घेराव करने वालों में पश्चिम विधायक विकास उपाध्याय के साथ ज्ञानी बलविंदर सिंग, करम जीत सिंग गिल, केवल सिंग, हैप्पी बाजवा, रंजोत सिंग गिल, जगतार सिंग, बलकार सिंग, हरमीत सिंग, फतेह सिंग, विशाल शाह, पम्मी चोपड़ा,सुरजीत सिंग, गोगी सिंग, मंजीत सिंग, कुलदीप सिंग, नरवाल सिंग, हरजीत सिंग सैनी, जसविंदर सिंग, राजा प्रधा,रंजित सिंग रंधावा, संदीप तिवारी, प्रदीप उपाध्याय, धीरज बैस, साजिद मेमन, राहुल शारडा एवं अन्य जनप्रतिनिधी मौजूद थे.

Related Articles

Back to top button