कवर्धादुर्ग

एकता और शांति का संदेश लेकर निकले छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस प्रभारी संतोष कोलकोंडा.

एकता और शांति का संदेश लेकर निकले छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस प्रभारी संतोष कोलकोंडा.

कवर्धा कबीर क्रांति युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव व छत्तीसगढ के युवा कांग्रेस प्रभारी संतोष कोलकोंडा जम्मू से लेकर कन्याकुमारी तक साइकिल यात्रा पर है. एकता और शांति का संदेश देने निकले संतोष कोलकोंडा मध्यप्रदेश के मंडला होते हुए छत्तीसगढ के कबीरधाम जिले के चिल्फी पहुंचे. प्रतिदिन 100 किमी की यात्रा कर 40 दिन में कुल 4 हजार किमी की यात्रा पूरी करेंगे. कवर्धा पहुंचने पर युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष आकाश केशरवानी के नेतृत्व में राष्ट्रीय सचिव छत्तीसगढ़ प्रभारी संतोष कोलकोंडा युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पूर्णचंद कोको पाढी प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी के के शास्त्री सहित प्रदेश के कार्यकर्ताओं का जमकर स्वागत किया. कार्यकर्ता रैली के रूप में उनकी अगुवाई करने पहुंचे थे. कवर्धा रूकने के बाद राजनांदगांव के लिए रवाना हुवे. उन्होंने कहा कि अब तक पंजाब, राजस्थान, हरियाण सहित कुल 5 से छह राज्य का दौरा कर चुके है.

साइकिल यात्रा कर देशवासियों को एकता, भाईचार और शांति का संदेश देने निकले युवा कांग्रेस के संतोश कोलकोंडा ने 15 अगस्त को अपनी यात्रा की शुरूआत की थी. संतोष कुल 40 दिन में जम्मू से कन्याकुमारी तक की यात्रा तय करेंगे. इस बीच कुल 12 अलग-अलग राज्यों से गुजरेंगे. 15 अगस्त को साइकिल यात्रा को जम्मू व कश्मीर के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मीर अहमद ने झंडा दिखाकर रवाना किया था. यात्रा के दौरान वह शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल और जलवायु पर भी कार्य करते करेंगे. कई सामाजिक संस्थाओं के लिए भी कार्य कर फंड इकठ्ठा करते है.

ऐसे में उनकी यह यात्रा कई मायने में अहम है.इस दौरान प्रदेश सह सचिव तुकाराम चंद्रवंशी सचिव स्वप्निल मिश्रा बिलाल खान ब्लॉक अध्यक्ष प्रभाती मरकाम जिला उपाध्यक्ष प्रशांत परिहार शहर अध्यक्ष निशा खुराना विधानसभा अध्यक्ष स्वतन्त्र सिंह ठाकुर ब्लॉक अध्यक्ष अरुण जोशी मनोज वर्मा हेमराज कौशिक जलेश्वर सुनहले रामचरण पटेल सुभम चंद्रकार सोशल मीडिया जिला संयोजक भुनेश्वर पटेल नरेश साहू अरविंद चंद्रवंशी रवि झारिया जिला महासचिव मनीष शर्मा भोला धुर्वे अंशु साहू ओमकालेश्वर कौशिक भरत साहू हुकुम सिंह नदीम खान संजय लखाते ऋषि पोषण धुर्वे प्रेम नायक सहित सैकड़ों कार्यकर्ता सामिल हुवे ।

Related Articles

Back to top button