कवर्धादुर्ग

1 साल से प्रशासन के पास रखी चना की प्रोत्साहन राशि- गन्ना का भुगतान- बोनस – रियायत दर पर शक्कर को लेकर भाजयुमो जिलाध्यक्ष कैलाश चंद्रवंशी के नेतृत्व में जिलाधीश को सौंपा ज्ञापन

1 साल से प्रशासन के पास रखी चना की प्रोत्साहन राशि- गन्ना का भुगतान- बोनस – रियायत दर पर शक्कर को लेकर भाजयुमो जिलाध्यक्ष कैलाश चंद्रवंशी के नेतृत्व में जिलाधीश को सौंपा ज्ञापन

?चने की प्रोत्साहन राशि की भुगतान को लेकर भाजयुमो कुकदुर दुल्लापुर पंडरिया पांडातराई कुंडा मंडल के कार्यकर्ताओं ने विगत 24 जुलाई को किया था एसडीएम ऑफिस पंडरिया का घेराव

खून पसीने बहाकर तैयार की गई गन्ने की भुगतान के लिए भटक रहे हैं किसान — मंत्री विधायक को नहीं है किसानों की चिंता

कवर्धा,भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना और लौह पुरुष सहकारी शक्कर कारखाना में खून और पसीने बहाकर तैयार की गई गन्ना को कारखाना में बेचने उपरांत कृषको को आज दिनांक तक भुगतान नहीं हुआ है जिन्हें अति शीघ्र भुगतान करने की मांग की गई ,साथ ही प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी गन्ना किसानों को अतिशीघ्र बोनस राशि देने की मांग व साथ ही त्यौहार की सीजन को देखते हुए शेयर धारक किसानों को रियायत दर पर 50 किलो शक्कर अतिशीघ्र देने की मांग की गई*
? *भाजयुमो जिलाध्यक्ष कैलाश चंद्रवंशी ने कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह पहली बार है जब शक्कर कारखाना में गन्ना विक्रय करने वाले किसान भुगतान के लिए 4 महीने से भटक रहे हैं ना तो उन्हें गन्ना की भुगतान राशि मिल रहा है और न बोनस मिल रहा है और ना ही रियायत दर पर शक्कर मिल रहा है कांग्रेस के मंत्रियों विधायकों के पास किसानों की समस्याओं को सुनने और उनकी निराकरण के लिए समय नहीं है किसान अपनी ही फसल की पैसे के लिए कारखाना और बैंकों का चक्कर काट रहे हैं*

*?वहीं दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सभी किसानों के लिए किसान सम्मान निधि योजना के तहत प्रतिवर्ष 6000 रु 2 — 2 हजार रु तीन किस्तो में प्रतिवर्ष देने का प्रावधान किया गया है लेकिन कुछ किसानों को छोड़कर अन्य सभी किसानों को इनका लाभ नही मिल पा रहा है जिसे अतिशीघ्र सभी किसानों को लाभ दिलाने की मांग की गई*
*?वर्ष 2017-18 में चना उत्पादक कृषको के लिए प्रत्येक एकड़ 1500 रु प्रोत्साहन राशि दिए जाने की प्रावधान किया गया था जिसकी राशि शासन द्वारा जारी कर दी गई थी लेकिन कुछ कृषको को छोड़कर बाकी कृषकों को आज दिनांक तक चना की प्रोत्साहन राशि नहीं मिल पाई है*

*हमारे जिले के किसान गन्ना को नगद फसल के रूप में देखते हैं लेकिन गन्ना बेचने के 4 महीने के उपरांत भी भुगतान नहीं होने के कारण किसान खरीफ फसल के लिए खाद बीज के लिए आर्थिक संसाधनों से जूझ रहे हैं*

*अगर किसानों की समस्याओं का अतिशीघ्र निराकरण नहीं किया तो आगामी समय में किसानों को साथ लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा उग्र प्रदर्शन करने बाध्य होंगे*

प्रतिनिधिमंडल में प्रमुख रूप से प्रदेश सह प्रशिक्षण प्रमुख चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी जिला महामंत्री पीयूष सिह जिला उपाध्यक्ष खिलेश्वर साहू जिला मंत्री जनपद सदस्य हुतेन्द्र चंद्रवंशी जिला मंत्री पार्षद उमंग पांडे महामंत्री डोनेश राजपूत पंचराम कोसले कोषाध्यक्ष सागर साहू सहित भाजयुमो कार्यकर्ता उपस्थित थे

Related Articles

Back to top button