कवर्धादुर्ग

सफाई कामगार वर्ग योजना के अंतर्गत 11 सितंबर तक आवेदन आमंत्रित

कवर्धा । जिला अंत्यावसायी विकास समिति कबीरधाम द्वारा संचालित सफाई कामगार वर्ग योजना के अंतर्गत बेरोजगार पुरूष-महिला सें आवेदन पत्र 11 सितंबर को सायं 5.30 बजे तक आमंत्रित किये गये है। सफाई कामगार वर्ग योजना के तहत स्कीम अपटू योजना, महिला अधिकारिता योजना, महिला समृद्धि योजना, माइक्रो क्रेडिट योजना संचालित है।
जिला अंत्यावसायी विकास समिति कबीरधाम के कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि आवेदक को जिले का मूल निवासी होना का प्रमाण पत्र सक्षम राजस्व अधिकारी द्वारा जारी किया गया हो प्रस्तुत करना होगा। आवेदक को जाति संबंधी प्रमाण पत्र सक्षम राजस्व अधिकारी द्वारा जारी किया गया हो प्रस्तुत करना होगा। आवेदक की वार्षिक आय शहरी क्षेत्र में एक लाख 20 हजार रूपये और ग्रामीण क्षेत्र में एक लाख चार हजार रूपये से अधिक नहीं हो। आवेदक की उम्र 18 वर्ष से 50 वर्ष के बीच होनी चाहिये कि उम्र सत्यापन हेतु बोर्ड परीक्षा आठवी, दसवी, बारहवी की अंकसूची एवं मतदाता परिचय पत्र, आधार कार्ड, राशन कार्ड संलग्न करना होगा। आवेदक आवेदिका को जमानतदार देना होगा। आवेदक को ऋण वसूली हेतु निर्धारित किस्तों का पोस्ट डेटेड चेक जमा करना होगा। आवेदक को शासकीय संस्था से ऋण एवं अनुदान का लाभ पूर्व में नहीं लिया हो तथा किसी भी बैंक में कोई कर्जदार नहीं होना चाहिये का 10 रूपये स्टॉप पेपर में शपथ पत्र प्रस्तुत करना होगा। आवेदक आवेदन पत्र में हाल ही का खीचा हुआ फोटो चस्पा कर अभिप्रमाणित कराते हुये मुख्य कार्यपालन अधिकारी नगर पालिका कवर्धा, पण्डरिया, नगर पंचायत सहसपुर लोहारा, बोड़ला, पाण्डातराई, पिपरिया एवं कार्यालय जिला अंत्यावसायी से आवेदन पत्र प्राप्त कर नगर पालिका या जिला अंत्यावसायी कार्यालय में निर्धारित तिथि तक जमा कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button