Uncategorizedकवर्धादुर्ग

श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर 24घंटे का अखंड रामधुनी कीर्तन रखा गया

डी,एन,योगी

कवर्धाअत्यंत हर्ष के साथ आप लोगों को सूचित किया जाता है कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर 24घंटे का अखंड रामधुनी कीर्तन,रखा गया है,रामधुनी कीर्तन मंडली वाले भाईयों से निवेदन है कि अधिक से अधिक संख्या में अखंड रामधुनी कीर्तन मे उपस्थित हो कर अपने व

अपने परिवार के जीवन को  किर्ताथ करें

लक्ष्मी नारायण मंदिर केआचार्य मुकेश चौबे, प्रेरणास्रोत बम्हलीन रामाचारी जी महाराज,

कीर्तन प्रारंभ भाद्रपद कृष्ण पक्ष 08दिनांक24,8,2019, दिन शनिवार समय सुबह, 11बजे से,

कीर्तन समापन भाद्रपद कृष्ण पक्ष 09दिनांक25,8,2019 दिन रविवार को

स्थान श्रीलक्ष्मी नारायण मंदिर मठ पारा वार्ड नंबर 10,11समनापुर मार्ग, नया पुल के पास कवर्धा,

कीर्तन करनेवालो के लिये पुरस्कार, प्रथम,1101,दिव्तीय पुरस्कार 701,तृतीय पुरस्कार 501

,संरक्षक, टि, पी, तिवारी, रोहित दादा चंद्र शेखर चंद्रवंशी लाला केशरवानी, धनेश्वर नाथ योगी संपादक, स्वागत-सत्कार, समिति,ओमप्रकाश यादव, परदेशी निषाद, रामसहाय पार्षद वार्ड नंबर, 11,रामजी झारिया, बब्लू विश्वकर्मा, नारायण धुरवे, रामलोचन, कलाराम, गन्धर्व, अपील कौशिक, दद्दू यादव, दुखवा, यादव, मनहरण सोनी, निमेस यादव

, अध्यक्ष, राजेश तम्बोली, संचालक, कपूर झारिया, प्रहलाद सिन्हा, ब्यवस्थापक, राजाराम यादव, शिवप्रसाद राव, ललित चंद्रवंशी, मंगलू मेश्राम, राजू गुप्ता, मनोज विश्वकर्मा, डाॅ महेंद्र जायसवाल।

नोट,, आने वाले सभी मंडली को समिति द्वारा सम्मान राशि, 251,एवं श्रीफल सप्रेम भेंट, आनेवाले सभी मंडलियों के लिए भोजन प्रसाद की ब्यवस्था किया गया है।

सम्पर्क सूत्र, कपूर झारिया, 9340211215,मुकेश चौबे, 9691018386,शिवप्रसाद, 6265986597, विनीत, समस्त मोहल्ला वासी, वार्ड नंबर, 10,11,घुघरी कला,के निवासी,रामधुनी कीर्तन करते हुए

Related Articles

Back to top button