कवर्धादुर्ग

सभी जिला प्रमुख गुरूवार को भ्रमण दिवस के रूप में आरक्षित रखें-कलेक्टर

सभी जिला प्रमुख गुरूवार को भ्रमण दिवस के रूप में आरक्षित रखें-कलेक्टर

कवर्धा, कलेक्टर श्री अवनीश कुमार शरण ने जिले के सभी विभाग प्रमुखों को परिपत्र जारी कर प्रत्येक गुरूवार को अपने क्षेत्र का भ्रमण कर विभागीय कार्यो की समीक्षा एवं निर्माण कार्यो की गुणवत्ता का पर्यवेक्षण करने के निर्देश दिये है। उन्होंने कहा है कि विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी अपने विभाग में संचालित योजनाओं की जमीनी स्तर पर नियमित पर्यवेक्षण नहीं करते है, जिसके कारण योजनाओं का क्रियान्वयन जमीनी स्तर पर शासन के मंशा के अनुरूप नहीं हो पाता, साथ ही आम व्यक्ति को योजना का सही लाभ सही समय पर नहीं मिल पाता, निर्माण एजेंसी द्वारा अपने कार्य का सतत् निरीक्षण जमीनी स्तर पर नहीं करने के कारण निर्माण गुणवत्तायुक्त नहीं हो पा रहा है तथा पंचायत स्तर के कार्यो में भी

गड़बड़ी की शिकायतें यदा-कदा प्राप्त होती रहती है।
कलेक्टर ने सभी विभाग प्रमुखों को निरीक्षण के दौरान अपने विकासखंड स्तरीय अधिकारियों को आवश्यक रूप से साथ रखने तथा गुरूवार का दिन भ्रमण के लिए आरक्षित रखने एवं इसकी सूचना अपने कार्यालय में चस्पा करने को कहा है। भ्रमण के दौरान अपने विभाग से ही संबंधित कार्यो की निरीक्षण के साथ भ्रमण क्षेत्र में चल रहे अन्य विभागों के विकास कार्यो का भी निरीक्षण करने, उस क्षेत्र में संचालित स्कूल, आंगनबाड़ी, स्वास्थ्य, राशन दुकान एवं शासन द्वारा संचालित अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं का भी निरीक्षण करने तथा निरीक्षण के दौरान पाई गई त्रुटि-कमी की जानकारी संबंधित अधिकारी एवं कलेक्टर को

तत्काल अवगत कराने के निर्देश दिये है। कलेक्टर ने कहा है कि सभी जिला अधिकारी माह के प्रथम गुरूवार को अपने नोडल क्षेत्र का भ्रमण सुनिश्चित करेंगे, इसके अतिरिक्त माह के अन्य गुरूवार को अपनी सुविधानुसार क्षेत्रों का भ्रमण करेंगे। यदि अपरिहार्य कारणों से गुरूवार को मुख्यालय छोड़ना हो अथवा शासकीय कार्य से या बैठक में भाग लेने के लिए मुख्यालय से बाहर जाना हो तो, उसके अगले दिन भ्रमण करें। अधिकारियों द्वारा की गई भ्रमण की समीक्षा साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में की जायेगी।

Related Articles

Back to top button