कवर्धादुर्ग

छत्तीसगढ़ छात्र संगठन जोगी पंडरिया (कवर्धा) द्वारा कॉलेजो मे अतिथि शिक्षको की भर्ती व पंडरिया कॉलेज को पूरक परीक्षा व M. A. /M.Com की परीक्षा सेंटर बनाए जाने की मांग को लेकर माननीय उच्च शिक्षा मंत्री जी व माननीय कुलपति महोदय के नाम से SDM सर पंडरिया एवं कॉलेज प्राचार्य सर जी को ज्ञापन सौंपा गया

छत्तीसगढ़ छात्र संगठन जोगी पंडरिया (कवर्धा) द्वारा कॉलेजो मे अतिथि शिक्षको की भर्ती व पंडरिया कॉलेज को पूरक परीक्षा व M. A. /M.Com की परीक्षा सेंटर बनाए जाने की मांग को लेकर माननीय उच्च शिक्षा मंत्री जी व माननीय कुलपति महोदय के नाम से SDM सर पंडरिया एवं कॉलेज प्राचार्य सर जी को ज्ञापन सौंपा गया

कवर्धा,जोगी छात्र संगठन के जिला अध्यक्ष श्री रवि चंद्रवंशी ने बताया कि इस वर्ष शिक्षा सत्र के करीब 3 माह बीत जाने के बाद भी अतिथि शिक्षक भर्ती प्रक्रिया का अता पता नहीं है न ही कॉलेजो मे पूर्ण रूप से नियमित शिक्षक है।। पूर्व के वर्षा मे अतिथि शिक्षको के माध्यम से पढ़ाई पूरी कराई जाती रही है परंतु इस वर्ष इन अतिथि शिक्षको की भी भर्ती प्रक्रिया अभी तक चालू नही की गई है, जिनसे कॉलेज छात्रों मे दहसत का माहौल बना हुआ है की इस वर्ष पढ़ाई कैसे पूरी होगी।।

जिसके लिए आज छत्तीसगढ़ छात्र संगठन जोगी द्वारा माननीय उच्च शिक्षा मंत्री जी के नाम से SDM सर को ज्ञापन सौंपा गया।।

वही दूसरी तरफ इंदिरा गांधी शासकीय महाविद्यालय सन 1984से संचालित होने के पश्चात भी आज तक पूरक परिक्षा के लिए जिला मुख्यालय जाना पड़ता है जिसकी दूरी पंडरिया से लगभग 35 km व वनांचल से 70/80 km पड़ता है जिससे छात्रों को भारी तकलीफो से गुजरते हुए जिला मुख्यालय पहुँचना पड़ता है

इसी प्रकार M. A. /M.Com के छात्रों को भी मुख्य परीक्षा हेतु कवर्धा जाना पड़ता है

जिसके लीये CSUJ के जिला अध्यक्ष रवि चंद्रवंशी के नेतृत्व में कॉलेज छात्रों के द्वारा माननीय कुलपति जी के नाम से SDM सर को ज्ञापन दिया गया

आज के इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से खुमान कुर्रे,प्रदीप चंद्रवंशी, अंगद पटेल, हुसैन जोशी, जितेंद्र चंद्रवंशी, सुखदेव चंद्रवंशी, श्रवण पटेल, छोटू चंद्रवंशी, विजय चंद्रवंशी, धनंजय यादव,बहन कु. ममता, सरस्वती, रोशनी, प्रीति, सिम्मि, शिवरानी, नेहा, ज्योति, चमेली, व् बालकुमारी बहन उपस्थित रही

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button