कवर्धादुर्ग

 कृषि ऋण माफी योजना से किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत हुई-मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया कबीरधाम जिले के 75 हजार 450 किसानों का 455.66 करोड़ कृषि ऋण हुआ माफ जिला स्तरीय ऋण माफी तिहार में किसानों को ऋण माफी प्रमाण पत्र वितरित किसानों को वैज्ञानिक तरीके से उन्नत कृषि उपकरणों एवं खाद-बीज से उत्पादन बढ़ाने की जानकारी दी गई

 कृषि ऋण माफी योजना से किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत हुई-मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया
कबीरधाम जिले के 75 हजार 450 किसानों का 455.66 करोड़ कृषि ऋण हुआ माफ
जिला स्तरीय ऋण माफी तिहार में किसानों को ऋण माफी प्रमाण पत्र वितरित
किसानों को वैज्ञानिक तरीके से उन्नत कृषि उपकरणों एवं खाद-बीज से उत्पादन बढ़ाने की जानकारी दी गई
कवर्धा। जिला मुख्यालय कवर्धा के पुराना कृषि उपज मंडी प्रागंण में आयोजित जिला स्तरीय कृषि ऋण माफी तिहार में किसानों को वैज्ञानिक तरीके से उन्नत कृषि उपकरणों एवं उन्नत खाद-बीज अपनाकर उत्पादन बढ़ाने की जानकारी दी गई। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री और कवर्धा जिले की

प्रभारी मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघले की महत्वाकांक्षी अल्प कृषि ऋण माफी योजना से किसानों के आर्थिक स्थिति मजबूत हुई है। इस योजना के तहत कबीरधाम जिले में 75 हजार 450 किसानों का 455 करोड़ 66 लाख रूपये का ऋण माफ हुआ है। उन्होंने कहा कि कालातीत किसानों का भी ऋण माफ किया गया है। श्रीमती भेड़िया ने कहा कि

किसानों से 25 सौ रूपये समर्थन मूल्य पर धान खरीदी से किसानों के साथ-साथ व्यापारियों को भी फायदा हुआ है। उन्होंने कहा कि राज्य शासन द्वारा तेंदूपत्ता, चार-चिरौंजी, गोंद आदि वनोपज फसलों के दाम बढ़ाने से वनवासी भाईयों को भी फायदा हो रहा है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की परंपरागत तीज त्यौहारों एवं ग्रामीण खेलों को फिर से उभारने के लिए राज्य शासन द्वारा विशेष प्रयास किये गये है। उन्होंने किसानों के छोटे-छोटे कार्यो-बटवारा, सीमांकन, नामांतरण आदि के त्वरित निराकरण के लिए जिला प्रशासन को निर्देश दिये। श्रीमती भेड़िया ने किसानों सहित सभी जिलेवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी।

 जिला स्तरीय ऋण माफी तिहार के अवसर पर नौ किसानों को ऋण माफी प्रमाण पत्र वितरित किया गया। इसके साथ ही मछली पालन विभाग द्वारा जय मां लक्ष्मी महिला समूह और जय भोरमदेव महिला समूह जोराताल को जाल एवं आईस बॉक्स तथा श्री गोविंद, श्री राजा राम, श्री सुरेश निषाद को आईस बॉक्स, सात किसानों को बैटरी स्प्रेयर एवं दो किसानों को दस-दस हजार रूपये आत्मा योजना के तहत पुरस्कार राशि वितरित किया गया। कार्यक्रम स्थल पर कृषि विभाग और कृषि विभाग से संबद्ध उद्यानिकी, सहकारिता, पशुपालन एवं मछली पालन विभाग के स्टॉल लगाये गये थे, जिसके माध्यम से किसानों को उन्नत कृषि अपनाकर

अधिक उत्पादन लेने की सलाह दी गई। इस अवसर पर कृषि विज्ञान केन्द्र, कृषि कॉलेज एवं फिशरीज के वैज्ञानिकों एवं अधिकारियों ने कृषि को वैज्ञानिक तरीके से खेती किसानी करने की जानकारी दी। कार्यक्रम को श्री रामकृष्ण साहू एवं

जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक राजनांदगांव के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सुनील वर्मा ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री अवनीश कुमार शरण, पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेंद सिंह, जिला पंचायत के सीईओ श्री कुंदन कुमार, जिला सहकारी बैंक के नोडल अधिकारी श्री बी.पी. चंद्रवंशी, श्री मन्नू राम चंद्रवंशी, श्री ऋशि शर्मा, श्री राजकुमार तिवारी, श्रीमती सावित्री साहू सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में जिले के किसान उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button