कवर्धादुर्ग

कलेक्टर ने हरी झंडी दिखाकर स्वतंत्रता दौड़ का शुभारंभ किया और लोगों को देश सेवा का संदेश दिया

कलेक्टर ने हरी झंडी दिखाकर स्वतंत्रता दौड़ का शुभारंभ किया और लोगों को देश सेवा का संदेश दिया
      कवर्धा, कबीर क्रांति। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व बेला पर बुधवार 14 अगस्त को सबेरे सात बजे आउटडोर स्टेडियम में कलेक्टर श्री अवनीश कुमार शरण ने हरी झंडी दिखाकर स्वतंत्रता दौड़ का शुभारंभ किया। स्वतंत्रता दौड़ में पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेंद सिंह, जिला पंचायत के सीईओ श्री कुंदन कुमार, एसडीएम कवर्धा श्री विपुल गुप्ता, जिला शिक्षा अधिकारी श्री के.एल.महिलांगे,

जिला खेल अधिकारी श्रीमती आरती पांडेय सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी, जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक एवं बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे शामिल हुए। स्वतंत्रता दौड़ का आयोजन जिला प्रशासन और खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री शरण ने स्वतंत्रता दौड़ के प्रतिभागियों को सद्भावना और देश सेवा का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक नागरिक अपने कर्तव्यों का निर्वहन निष्ठा और ईमानदारी के साथ करके देश की सेवा में

अपनी भूमिका निभा सकते है। उन्होंने कहा कि देश के लिए मर-मिटना ही देश सेवा नहीं है, बल्कि जनहित में अच्छे कार्यो से भी प्रदेश और देश की सेवा की जा सकती है। स्वतंत्रता दौड़ आउटडोर स्टेडियम से शुरू हुआ और शहर के प्रमुख चौक-चौराहों से होते हुए वापस आउटडोर स्टेडियम में संपन्न हुआ। स्वतंत्रता दौड़ के विजेताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इनमें खिलाड़ी (बालक) प्रथम सतीश कश्यप, बालिका प्रथम पार्वती यदू, द्वितीय मोनिका साहू एवं अधिकारी वर्ग में प्रथम (पुरूष) श्री कुंदन कुमार मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जिला कबीरधाम, (महिला) वर्ग में श्रीमती आरती पाण्डेय जिला खेल अधिकारी खेल एवं युवा कल्याण विभाग एवं सुश्री नीलू घृतलहरे जिला कार्यक्रम प्रबंधक स्वास्थय विभाग शामिल है��

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button