कवर्धादुर्ग

युवा जनता कॉग्रेस छ.ग.जे कवर्धा टीम ने पेट्रोल के बढ़े दाम के विरोध व किसानों को फसल बीमा दिलाने कलेक्टर को राज्यपाल के नाम सौपा ज्ञापन

युवा जनता कॉग्रेस छ.ग.जे कवर्धा टीम ने पेट्रोल के बढ़े दाम के विरोध व किसानों को फसल बीमा दिलाने कलेक्टर को राज्यपाल के नाम सौपा ज्ञापन
कवर्धा कबीर क्रांति युवा जनता कॉग्रेस छ ग जे के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष श्री धीरज सिंह जी की अगुवाई में आज जोगी कॉग्रेस ने ज्ञापन सौपा, कवर्धा कलेक्टर से मिल युवा जोगी कॉग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष (का.)श्री धीरज सिंह जी ने ज्ञापन के माध्यम से कहा की आज आम आदमी की कमर तोड़ने वाली डीजल और पेट्रोल की बढ़ाई गई अनाप-शनाप कीमतों को राज्य सरकार के द्वारा तत्काल वापस कराया जाये तथा सूखा प्रभावित क्षेत्र में बीमा का 25% राशि एवं बकाया बोनस की दोनों किस्त की राशि को किसानों को तत्काल भुगतान कराए जाये,
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) मांग करती है कि श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली छत्तीसगढ़ की राज्य सरकार के द्वारा डीजल और पेट्रोल की कीमतें अनाप-शनाप बढ़ाया जाना छत्तीसगढ़ के आम आदमी का कमर तोड़ने वाला निर्णय है। डीजल-पेट्रोल की बढ़ाई गई कीमत को सरकार द्वारा तत्काल वापस लिया जाना चाहिए। वित्तीय कुप्रबंधन के कारण मुख्यमंत्री ने राज्य को दिवालियापन के कगार पर खड़ा कर दिया है। इससे बचने के लिए बौखलाहट में सरकार द्वारा बिना सोचे समझे इस प्रकार का कदम उठाया जा रहा है। सरकार को ऐसा न करके अच्छे से शासन चलाना सीखना चाहिए और शासन की अर्थव्यवस्था सुधारने के लिए ऐसे कारगर कदम उठाने चाहिए जिससे जनता पर कोई भार न पड़े।*
वर्तमान समय में प्रदेश के 16 जिले की 90 तहसीलों में अवर्षा के कारण सूखे की स्थिति बनी है। कई गांवों में तो फसल मवेशियों को चरा दी गई है। रोपा का थरहा इतना बढ़ चुका है कि अब रोपा लगाना भी व्यर्थ होगा। बियासी की संभावना भी अब इन क्षेत्रों में नहीं रह गई है। सूखा प्रभावित क्षेत्र के इन किसानों को राहत पहुंचाने के लिए दो निर्णय सरकार को तत्काल लेना चाहिए। पहला निर्णय यह कि वर्तमान बीमा पॉलिसी के अनुसार 15 अगस्त तक सूखा पड़ने की स्थिति में प्रभावित किसानों को तत्काल 25 प्रतिशत बीमा की राशि देने का प्रावधान सरकार को करना चाहिए। राज्य शासन इस दिशा में कोई पहल नहीं कर रही है जबकि विपत्ति के इस समय में सरकार को बीमा की 25 प्रतिशत राशि तत्काल किसानों को उपलब्ध कराना चाहिए। दूसरा निर्णय यह कि जिस प्रकार कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव में वादा किया था कि किसानों को बकाया बोनस की बकाया राशि को दो किस्तों में उन्हे दी जाएगी। जो किसान वर्तमान समय में अभूतपूर्व अकाल का सामना कर रहे हैं उनके लिए यही वह समय है जब सरकार बोनस की दोनों किश्तों की राशि उन्हें तत्काल प्रदान करे जिससे प्रदेश के किसानों को राहत मिल सके।*

अतः जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) मांग करती है कि आम आदमी की कमर तोड़ने वाली डीजल और पेट्रोल की बढ़ाई गई अनाप-शनाप कीमतों को राज्य सरकार के द्वारा तत्काल वापस कराने तथा सूखा प्रभावित क्षेत्र में बीमा का 25% राशि एवं बकाया बोनस की दोनों किस्त की राशि को किसानों को तत्काल भुगतान कराए जाने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार को निर्देशित करने का कष्ट करें।आज के कार्यक्रम में मुख्यरुप से युवा जनता कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष(का)श्री धीरज सिंह जी,युवा जनता कॉग्रेस जे ग्रामीण जिला अध्यक्ष अश्वनी यदु,शिव गायकवाड़ छात्र विंग जिला अध्यक्ष रवि चंद्रवशी,शहर अध्यक्ष छात्र विंग रंजीत वर्मा,ईश्वरी साहू, चेतन वर्मा, मुकेश चंद्राकर,राजू कुमार,जित्तू चंद्रवंशी,परमान्द साहू, कामेश साहू, शैलेश दिवाकर, कृष्णा डोंगरिया, राजवीर भारती,अंजोर दास, नरोत्तम दास, बरन कोशले, तिलक साहू, प्रशांत खांडे,प्रताप साहू, रामकिंकर वर्मा,विकास वर्मा,ऋषि,देवेंद्र,अनिरूद्ध वर्मा एवं साथी उपस्थित रहे*

Related Articles

Back to top button