कवर्धादुर्ग

कवर्धा जिला अध्यक्ष कृष्ण कुमार साहू ने हंगामा करने वाले 4 वरिष्ठ नेताओं को 6 वर्ष के लिए पार्टी से बाहर रखने पीसीसी अध्यक्ष को पत्र लिखकर कार्यवाही करने का अनुरोध किया था. जिस पर कार्यवाही करते हुए 4 लोगों को पार्टी से बाहर करने का फैसला लिया है वहीं एक पार्षद समेत तीन नेताओं को नोटिस दी गई है.

कवर्धा: पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम के कवर्धा प्रवास के दौरान उनके कार्यक्रम में हंगामा करने वाले कांग्रेसियों को पार्टी ने निष्कासित कर दिया है.

कवर्धा जिला अध्यक्ष कृष्ण कुमार साहू ने हंगामा करने वाले 4 वरिष्ठ नेताओं को 6 वर्ष के लिए पार्टी से बाहर रखने पीसीसी अध्यक्ष को पत्र लिखकर कार्यवाही करने का अनुरोध किया था. जिस पर कार्यवाही करते हुए 4 लोगों को पार्टी से बाहर करने का फैसला लिया है वहीं एक पार्षद समेत तीन नेताओं को नोटिस दी गई है.

पार्टी से निष्कासित होने वालों में विष्णु केशरवानी, मोहन अग्रवाल, जैनुल आब्दीन और काशीनाथ सिंह ठाकुर शामिल हैं. वहीं जिन्हें नोटिस थमाई गई है उनमें पार्षद चुनवा खान, सुधीर केशरवानी और पालक सिंह बैश हैं.

बता दें कि तीन दिन पहले आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में शिरकत करने प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम कवर्धा पहुंचे थे. जहां बोलने का मौका नहीं मिलने पर सभी ने हंगामा किया था. इस बीच पीसीसी अध्यक्ष द्वारा कार्यकर्ताओं को समझाने की कोशिश की गई किन्तु कार्यकर्ताओं के द्वारा लगातार हंगामा किया गया.

Related Articles

Back to top button