बिलासपुर

 बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ करने वाले सपनों के सौदागर धरे गए

 बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ करने वाले सपनों के सौदागर धरे गए
 बिलासपुर/– मेडिकल कॉलेज में एडमिशन दिलाने का झांसा देकर 10 लाख की ठगी करने वाले आरोपियों को बिलासपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है,
बिलासपुर,, पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सिविल लाइन थानां क्षेत्र अंतर्गत मंगला में रहने वाली सुषमा लकड़ा पति एस. के लकड़ा ने रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि अपने पुत्र रोहित कुमार लकड़ा को मेडिकल कॉलेज में प्रवेश दिलाने प्रयासरत थी इसी दौरान उसकी पहचान के सिरगिट्टी निवासी अनूप कुजूर पिता जेम्स कुजूर से इस विषय पर बात की तो उसने रायपुर निवासी अनुराग लाल से उन्हें मिलवाया और बताया कि यह उनके बेटे का प्रवेश करवा देगा पर इसके लिए उन्हें उसे मोटी रकम देनी होगी,और प्रारम्भ में बतौर एडवांस 10 लाख रुपयों की मांग करी,प्रार्थिया ने अपने बच्चे के भविष्य को देखते हुए उन्हें 5 लाख रुपये अनूप लकड़ा और 5 लाख रुपये अनुराग लाल को दिया इस तरह कुल 10 लाख रुपये उन्होंने उनको दे दिया,काफी समय बीतने के बाद भी जब प्रवेश नही हुआ तो प्रार्थिया ने उन्हें कॉलेज में प्रवेश करवाने अन्यथा पैसा वापस करने की बात कही,तो आरोपियों ने उन्हें अंधेरे में रखते हुए विभिन्न राज्यो के मेडिकल कॉलेज के काउंसलिंग पर मुम्बई,उड़ीसा,कोलकाता आदि जगहों पर उन्हें भेजते रहे और आश्वासन दिया कि उनके बेटे का एडमिशन हो जाएगा,इन तरह साल भर तक वे अपने बच्चे को लेकर जगह जगह काउंसलिंग करवाये पर कही और एडमिशन न हो पाया,इसके बाद उन्हें खुद को ठगी का एहसास हुआ जिसकी शिकायत उन्होंने थानां सिविल लाइन पर की,मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल पुलिस कप्तान प्रशांत अग्रवाल व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश शर्मा ने थाना प्रभारी कलीम खान को तत्काल गिरफ्तारी के निर्देश दिए,और आरोपियों के संभावित स्थानों को चिन्हांकित कर आरोपी अनुराग लाल को रायपुर में छिपे होने की सूचना मिली,जिसपर थाना प्रभारी ने तत्काल एक टीम बना उप-निरीक्षक फैज़ुल होदा शाह एवं 
 आरक्षक दीपक उपाध्याय व संजीव जांगड़े को रायपुर के लिए रवाना किया टीम ने आरोपी के संभावित स्थान पर दबिश मार उसे गिरफ्तार कर लिया तथा आरोपी अनूप कुजूर के उसके निवास से धर दबोचा,पूछताछ पर आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार किया जिन्हें आज न्ययालय में पेश किया गया

Related Articles

Back to top button