कवर्धादुर्ग

जिले के विकासखंड बोड़ला के ग्राम रोचन में बाढ़ का पानी गांव में घुस जाने के कारण लगभग 60 घरों के लोग प्रभावित

गांव वालों की सुरक्षा के लिए बटालियन के जवान भी लगातार गस्त कर रहे थे

कवर्धा,जिले के विकासखंड बोड़ला के ग्राम रोचन में बाढ़ का पानी गांव में घुस जाने के कारण लगभग 60 घरों के लोग प्रभावित हैं जिन्हें गांव के ही शासकीय भवनों में ठहराया गया है तथा उनके भोजन की व्यवस्था प्रशासन के द्वारा की जा रही है.

माननीय मंत्री मोहम्मद अकबर जी के निर्देशानुसार किर्तन शुक्ला ने स्वयं उपस्थित होकर तहसीलदार बोड़ला श्रीमती मधु हर्ष मुख्य कार्यपालन अधिकारी बोड़ला श्री भगत जी डीएमओ श्री उपेंद्र खांडेकर श्री एवं नोडल अधिकारी

जिला सहकारी केंद्रीय बैंक श्री बी पी चंद्रवंशी के साथ स्थिति का जायजा लिया तथा एहतियातन ग्रामवासियों को रात्रि में कच्चे घरों में नहीं ठहरने के लिए कहा. तहसीलदार श्रीमती मधु हर्ष ने प्रभावित ग्राम वासियों को शासन प्रशासन की ओर से हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया.

Related Articles

Back to top button