कवर्धादुर्ग

शासकीय प्राथमिक शाला कुंडा के बच्चों ने हरेली तिहार मे विभिन्न खेल खेलकर मनोरजंन किया

शासकीय प्राथमिक शाला कुंडा के बच्चों ने हरेली तिहार मे विभिन्न खेल खेलकर मनोरजंन किया
कवर्धा,छतीसगढ़ के पहली तिहार हरियाली और खुशी का प्रतीक तिहार धार्मिक परंम्पराओ और लोकोउत्सव का अनूठा पर्व हरेली तिहार छत्तीसगढ़ मे सबसे लोकप्रिय पर्व माना जाता है इस त्यौहार को छत्तीसगढ़ मे बड़े उत्साह के साथा मनाया जाता है इसे कृषि संस्कृति से जुड़ा उल्लास का पर्व माना जाता है हरेली मे जहां किसान कृषि उपकरणों की पूजा कर पकवानों का आंनद का मजा लेते है वही बच्चे गेड़ी चढ़ने एवं खेलकूद का मजा लेते है इस वर्ष हरेली तिहार के उपलक्ष्य मे छतीसगढ़ सरकार ने नये पहल कर हर शासकीय

संस्थानों मे छुटटी का परंम्परा का आगाज कांग्रेस के भूपेश सरकार ने किया अब सही मायने मे लग रहा है कि छतीसगढ़ की कमान छत्तीसगढ़िया मुख्यमंत्री के हाथो मे सुरक्षित है और छत्तीसगढ़ के इस परंम्परा मे चार चांद लगाते हुए कबीरधाम कलेक्टर श्री अवनीश शरण ने जिले के सभी स्कूलों को निर्देशित कर छत्तीसगढ़िया मन के पहली तिहार हरेली के उपलक्ष्य मे छत्तीसगढ़िया खेल स्कूली बच्चों के बीच खेल प्रतियोगिता कर मनोरंजन एवं छत्तीसगढ़ के प्राचीन परंम्परा को जीवित रखने कहा इसी कड़ी मे 1 अगस्त 2019 को शासकीय प्राथमिक शाला कुंडा के बच्चो का शिक्षक एवं शिक्षिकाओ ने खेल प्रतियोगिता का आयोजन आयोजित किया जिसमें खो-खो,कबड्डी,फुगड़ी,बिल्ल्स,दौड़,लम्बी कूद,उची कूद,आदि खेल खिलाया गया उक्त कार्यक्रम मे सचिव जिला कांग्रेस सूरज यादव,सोनू मेहरा,प्रधान पाठक शिवनंदन चन्द्राकर,हेमंत कुमार वर्मा,प्रभात डोरे,धरमदास भास्कर,श्रीमति पार्वती चन्द्राकर,श्रीमति चम्पलेश्वरी बघेल,श्रीमति कला साहू,श्रीमति श्वेता तिवारी,एवं स्कूली बच्चों सहित ग्रामवासी उपस्थिति रहे

Related Articles

Back to top button