Uncategorized

तहसील मुख्यालय लोहारा में आयोजित जनदर्शन में 36 प्रकरण निराकृत

प्रत्येक मंगलवार को होगा जनदर्श

कवर्धा,।तहसील मुख्यालय लोहरा में आयोजित जनदर्शन में राजस्व,पंचायत एवं ग्रामीण तथा कृषि विभाग से संबंधित 36 प्रकरणों का निराकरण किया गया। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कवर्धा श्री विपुल गुप्ता ने बताया कि कलेक्टर श्री अवनीश कुमार शरण के निर्देशानुसार प्रत्येक मंगलवार को तहसील मुख्यालय लोहारा में सबेरे 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक राजस्व प्रकरणों की विशेष सुनवाई होगी तथा

स्थानीय समस्याओं का निराकरण किया जाएगा। आज पहले मंगलवार को आयोजित जनदर्शन में 42 आवेदन प्राप्त हुए, इनमे से 36 प्रकरणों का निराकरण किया गया। निराकृत प्रकरणों में ऑनलाइन रिकार्ड दुरुस्ती के 6, जाति प्रमाण पत्र के 8, प्रमाणीकरण के 2, सीमांकन की प्रतिलिपि के एक, अस्वछ धंधा प्रमाण पत्र के 7, फर्द बंटवारा एक, प्रधानमंत्री आवास की राशि भुगतान के 2, पेंसन भुगतान के 3, किसान सम्मान योजना के 4 एवं खाद बीज वितरण के 2 प्रकरण शामिल है। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ने बताया कि प्रत्येक मंगलवार को

राजस्व अनुविभाग कवर्धा से संबंधित प्रकरणों का निराकरण किया जायेगा। इस दिन कवर्धा अनुविभाग के अंतर्गत आने वाले राजस्व प्रकरणों के निराकरण के साथ-साथ विकासखंड स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति में विभिन्न विभागों से संबंधित समस्याओं का भी निराकरण किया जायेगा।

Related Articles

Back to top button