कवर्धादुर्ग

डीईओ आफिस में जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की हुई बैठक, शिक्षकों की समस्याओं पर हुआ मंथन

डीईओ आफिस में जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की हुई बैठक, शिक्षकों की समस्याओं पर हुआ मंथन

– शालेय शिक्षाकर्मी संघ ने शिक्षकों की समस्याओं को प्रमुखता से रखा।

कवर्धा- कबीर क्रांति जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में शिक्षकों की समस्याओं को लेकर शुक्रवार को जिला शिक्षा अधिकारी केएल महिलांगे की अध्यक्षता में जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की बैठक हुई। बैठक में शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं को लेकर चर्चा हुई।
शालेय शिक्षाकर्मी संघ के प्रदेश प्रवक्ता गजराज सिंह राजपूत, पंडरिया ब्लाक अध्यक्ष मोहन राजपूत व बोड़ला ब्लाक

अध्यक्ष संजय जायसवाल ने शिक्षक एलबी संवर्ग व शिक्षक पंचायत संवर्ग की विभिन्न समस्याओं को प्रमुखता के साथ उठाया। बैठक में शिक्षक पंचायत संवर्ग का मंहगाई भत्ता, समयमान वेतन व परिवीक्षावधि का आठ वर्ष से लंबित एरियर्स राशि का भुगतान, सर्विस बुक का नियमित संधारण करने, निष्पक्ष व पारदर्शिता पूर्ण स्थानांतरण करने, जरूरतमंद पति-पत्नी, आपसी, दिव्यांग व मेडिकल बेस में स्थानांतरण को प्राथमिकता देने, शिक्षाकर्मियों को प्रत्येक माह के पांच तारीख तक अनिवार्य रूप से वेतन भुगतान करने, शिक्षक एलबी संवर्ग व शिक्षक पंचायत संवर्ग का मेडिकल व अर्जित अवकाश अवधि का

वेतन भुगतान करने, संविलियन प्रक्रिया को विभाग द्वारा निर्धारित समयसारिणी में पूर्ण करने, संविलियन होने वाले शिक्षकों को जुलाई माह का वेतन शिक्षा विभाग से भुगतान करने, प्रत्येक तीन माह में परामर्शदात्री समिति की बैठक आयोजित करने, संकुल समन्वयक की भर्ती सहित विभिन्न स्थानीय समस्याओं पर चर्चा हुई। संघ ने सभी समस्याओं का शीघ्र निराकरण किये जाने की मांग की।
डीईओ ने कहा कि लंबित एरियर्स राशि के भुगतान हेतु लेखा संपरीक्षक शाखा राजनांदगांव को अनुरोध पत्र भेजा जाएगा। इसके अलावा आबंटन होने की स्थिति में शिक्षाकर्मियों को प्रत्येक माह के पांच तारीख तक

वेतन भुगतान करने, मेडिकल व अर्जित अवकाश अवधि का वेतन भुगतान मामले का निराकरण एक माह के भीतर करने, सेवा पुस्तिका का नियमित संधारण करने, आठ पूर्ण कर चुके शिक्षाकर्मी जिनको जून माह का वेतन भुगतान किया जा चुका है, उनका एलपीसी जारी करने, संकुल समन्वयक भर्ती के लिए उच्चाधिकारी से चर्चा करने हेतु संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देशित किया। उन्होंने प्रत्येक तीन माह में परामर्शदात्री समिति की बैठक आयोजित करने की बात कही। उन्होंने भरोसा दिलाया कि समस्याओं का समय पर निराकरण किया जायेगा। बैठक में सहायक संचालक एमके गुप्ता, यूआर चंद्राकर, चारो ब्लाक के बीईओ, अन्य संघ के पदाधिकारी सहित संबंधित कर्मचारीगण उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button