कवर्धादुर्ग

संविलियन की प्रक्रिया को पूर्ण करने बोड़ला में लगा संविलियन शिविर

संविलियन की प्रक्रिया को पूर्ण करने बोड़ला में लगा संविलियन शिविर

– शालेय शिक्षाकर्मी संघ ने की शिक्षाकर्मियों की सहायता।

कवर्धा,बोड़ला- संविलियन की प्रक्रिया को पूर्ण करने के लिए मंगलवार को ब्लाक मुख्यालय बोड़ला के बीईओ आफिस में शिक्षा विभाग द्वारा सहायक संचालक यूआर चंद्राकर व बीईओ एसएल पन्द्रो के मार्गदर्शन में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में शालेय शिक्षाकर्मी संघ की टीम ने शिक्षाकर्मियों की सहायता की।
संघ के प्रदेश प्रवक्ता गजराज सिंह राजपूत के नेतृत्व व मार्गदर्शन में पदाधिकारियों ने शिक्षाकर्मियों को आने वाली परेशानियों को दूर करते हुए उनकी सहायता की। इस दौरान संघ के जिला सहसचिव भानूप्रताप राजपूत, ब्लाक अध्यक्ष संजय जायसवाल, सचिव रामकुमार वर्मा, संगठन सचिव शरद वर्मा, वोकेशनाथ योगी, राजकमल पांडेय, रघुनंदन वर्मा, राघवेंद्र वर्मा सहित अन्य पदाधिकारियों व सदस्यों ने शिक्षाकर्मियों की मदद की। आज बुधवार को भी आयोजित होने वाले शिविर में संघ के पदाधिकारीगण शिक्षाकर्मियों की सहायता करेंगे।

Related Articles

Back to top button