कवर्धादुर्ग

549 शिक्षाकर्मियों का शिक्षा विभाग में हुआ संविलियन डीईओ ने जारी किया आदेश

549 शिक्षाकर्मियों का शिक्षा विभाग में हुआ संविलियन डीईओ ने जारी किया आदेश

– शालेय शिक्षाकर्मी संघ ने 22 जुलाई को संविलियन आदेश जारी करने की थी मांग।

*कवर्धा-* शालेय शिक्षाकर्मी संघ की मांग के बाद जिले में एक जुलाई की स्थिति में आठ वर्ष पूर्ण कर चुके शिक्षाकर्मियों का शिक्षा विभाग में संविलियन किए जाने का आदेश सोमवार को जारी हुआ। शालेय शिक्षाकर्मी संघ ने संविलियन प्रक्रिया में हो रही अनावश्यक लेटलतीफी को लेकर नाराजगी जाहिर की थी। साथ ही राज्य शासन के द्वारा निर्धारित की गई समय सारिणी के तहत संविलियन आदेश जारी किए जाने की मांग की थी। सोमवार को जिला शिक्षा अधिकारी ने संविलियन आदेश जारी कर दिया।
शालेय शिक्षाकर्मी संघ के जिलाध्यक्ष शिवेंद्र चंद्रवंशी व प्रदेश प्रवक्ता गजराज सिंह राजपूत ने बताया कि नियमानुसार एक जुलाई की स्थिति में आठ वर्ष पूर्ण कर चुके समस्त शिक्षाकर्मियों का शिक्षा विभाग में संविलियन किया जाना है। इसके लिए राज्य शासन ने तिथिवार समय सारिणी भी निर्धारित की गई थी। जिसके अंतर्गत

सोमवार को जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा 549 शिक्षक पंचायत नगरीय निकाय संवर्ग का शिक्षक एलबी संवर्ग में संविलियन किया गया। इसमें 373 सहायक शिक्षक, 157 शिक्षक और 19 व्यायाम शिक्षक शामिल हैं। ज्ञातव्य हो कि 22 जुलाई को सावन के प्रथम सोमवार पर कलेक्टर द्वारा स्थानीय अवकाश घोषित किया गया था। अवकाश के दिन ही संविलियन आदेश जारी किया गया। इसके लिए संघ ने कलेक्टर, जिला पंचायत सीईओ व डीईओ आदि का आभार व्यक्त करते हुए संविलियन होने वाले शिक्षाकर्मियों को बधाई दी है।

Related Articles

Back to top button