कवर्धादुर्ग

संविलयन के पात्र शिक्षा कर्मियों को स्थानांतरण का लाभ देने की मांग।जिला शिक्षाधिकारी व कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन।

पंडरिया-छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ पंडरिया ने जिला शिक्षाधिकारी व कलेक्टर से संविलियन की पात्रता रखने वाले शिक्षा कर्मियों को स्थानांतरण का लाभ दिए जाने की मांग की है।संघ के तहसील शाखा अध्यक्ष आर के महरा व विकास खंड शाखा के अध्यक्ष मोहन राजपूत ने दिए गए ज्ञापन में बताया है कि जिले में करीब 600 शिक्षक पंचायत संवर्ग के शिक्षक कार्यरत हैं जिनका 1 जुलाई 2019 की तिथि में शिक्षा विभाग में संविलियन होना है।शासन द्वारा शासकीय कर्मचारियों को स्थानांतरण की सुविधा दी गयी है ,जिसके लिए आवेदन भी जमा किया जा रहा है।किन्तु जनवरी 2019 में 8 वर्ष पूर्ण कर चुके शिक्षक पंचायत को संविलियन आदेश नहीं मिलने के कारण स्थानांतरण का लाभ नही मिल पा रहा है।उन्होंने बताया कि कुछ ही दिनों में उक्त शिक्षकों का संविलियन आदेश जारी होना है,

जिसमें शिक्षक पंचायत संवर्ग को 1 जुलाई 2019 से शिक्षा विभाग संविलियन किया जाना निश्चित है।वर्तमान में संविलियन का लगभग 80 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है।केवल आदेश जारी होने ही शेष है।संविलियन आदेश के अभाव में ऐसे शिक्षक पंचायतों को स्थानांतरण से वंचित रहना पड़ सकता है।संघ ने मांग की है कि जो शिक्षक पंचायत 1 जुलाई 2019 की स्थिति में संविलियन की पात्रता रखते हैं उन्हें वर्तमान सत्र में स्थानांतरण की सुविधा प्रदान किया जाए,जिससे उन्हें शासन के स्थानांतरण नीति का लाभ प्राप्त हो सके।

Related Articles

Back to top button