कवर्धादुर्ग

कलेक्टर की अध्यक्षता में हुई साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक

जिले के सभी स्कूलों में किचन शेड बनाने एवं किचन गार्डन विकसित करने के निर्देश

पेट्रोल पंपों का औचक निरीक्षण कर मीटर सत्यापित करने नाप-तौल निरीक्षक को निर्देश

डिजिटल इंडिया के तहत ऑनलाईन शासकीय भुगतान के निर्देश

कलेक्टर की अध्यक्षता में हुई साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक

कवर्धा,  जिला कार्यालय के सभाकक्ष में सोमवार को कलेक्टर श्री अवनीश कुमार शरण की अध्यक्षता में आयोजित साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में जनसमस्याओं एवं जन शिकायतों से संबंधित आवेदनों के निराकरण की विभागवार समीक्षा की गई। बैठक में कलेक्टर ने लंबित आवेदनों के शीघ्र निराकरण का निर्देश देते हुए तीनों अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को जिला शिक्षा अधिकारी के समन्वय से जिले के सभी स्कूलों में किचन शेड बनाने और किचन गार्डन विकसित करने तथा पुराने एवं जर्जर शाला भवनों की मरम्मत कराने के निर्देश दिये।

उन्होंने अनुविभागीय अधिकारियों को ग्रामीण क्षेत्रों के साथ-साथ शहरी क्षेत्रों के पुराने स्कूल भवनों का भी मरम्मत कराने को कहा। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को स्वास्थ्य केन्द्र कुकदूर और बोड़ला में गंभीर कुपोषित बच्चों की बेहतरीन ईलाज एवं देखभाल के लिए एनआरसी बनाने के निर्देश दिये। उन्होंने स्वास्थ्य केन्द्र पिपरिया और झलमला में मरच्यूरी कमरा के लिए भूमि चिन्हित कर जनपद पंचायत के माध्यम से शीघ्र निर्माण कार्य प्रारंभ कराने के निर्देश दिये। मरच्यूरी भवन हेतु राशि स्वीकृति की जा चूकी है।
बैठक में कलेक्टर ने नाप-तौल निरीक्षक को जिले के सभी पेट्रोल पंपों का औचक निरीक्षण कर मीटर सत्यापित करने के निर्देश दिये।

उन्होंने डिजिटल इंडिया के तहत नागरिकों की सुविधा और लेन-देन में पारदर्शिता के लिए शासकीय भुगतान ऑनलाईन करने के साथ ही कैशलेस सिस्टम पर जोर दिया। उन्होंने पंचायतों का निरीक्षण कर मूलभूत सुविधाओं की स्थिति का जायजा लेने के लिए नियुक्त किये गये नोडल अधिकारियों को साप्ताहिक समय-सीमा की अगली बैठक में निरीक्षण प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिये। बैठक में सभी शासकीय कार्यालयों में वर्षा जल संचयन(रेन वॉटर हार्वेस्टिंग) सिस्टम की विभागवार समीक्षा की गई। बैठक में बताया गया कि अधिकांश कार्यालयों द्वारा सिस्टम स्थापित कर ली गई है। कलेक्टर ने शेष कार्यालयों को शीघ्र रेन वॉटर हार्वेस्टिंग लगाने के निर्देश दिये। बैठक में सहकारी समितियों में खाद-बीज भंडारण एवं उठाव तथा उचित मूल्य दुकानों में राशन भंडारण एवं वितरण की जानकारी ली गई। बैठक में जिला पंचायत के सीईओ श्री कुंदन कुमार, अपर कलेक्टर श्री जे.के.ध्रुव सहित सभी जिला अधिकारी उपस्थित थे।
कबीरधाम जिले के प्रभारी मंत्री श्री लखमा 4 जुलाई को लेंगे जिला योजना समिति की बैठक –
साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर श्री अवनीश कुमार शरण ने बताया कि वाणिज्यिक कर (आबकारी) एवं उद्योग मंत्री और कबीरधाम जिले के प्रभारी श्री कवासी लखमा 4 जुलाई को जिला योजना समिति की बैठक लेंगे। बैठक में जिला पंचायत, जनपद पंचायत एवं नगर पंचायत के अध्यक्ष एवं पदाधिकारी भी उपस्थित रहेंगे। कलेक्टर ने सभी विभाग प्रमुखों को पूरी तैयारी के साथ विभागीय योजनाओं और उपलब्धियों के साथ बैठक में उपस्थित रहने के निर्देश दिये है।

जल-जनित बीमारियों-डेंगू, मलेरिया, पीलिया, डायरिया की रोकथाम हेतु अंतर्विभागीय समन्वय के निर्देश –

जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर श्री अवनीश कुमार शरण ने बरसात के मौसम में जल-जनित बीमारियों-डेंगू, मलेरिया, पीलिया, डायरिया की रोकथाम के लिये स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ विभिन्न विभागों के समन्वय से कार्य करने पर जोर दिया। उन्होंने इन बीमारियों से बचाव के लिए सभी आवश्यक सावधनियां बरतने के लिए जन- जागरूकता के निर्देश दिये। उन्होंने स्कूलों एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में जहां तक हो सके बच्चों को फुल पैंट एवं शर्ट पहनकर आने को कहा। उन्होंने शासकीय कार्यालयों एवं आवासीय कलोनियों में कुलरों में पुराना पानी, टॉयरों आदि में जमा पानी तथा पानी टंकियों के नियमित रूप से साफ-सफाई करने के निर्देश दिये। उन्होंने आश्रम-छात्रावासों में मेडिकेटेंड मच्छरदानी बंटवाने, मध्यान्ह भोजन के पूर्व बच्चों का हाथ धुलवाने, बुखार आने पर खुन की जॉच कराने सहित बारिश के मौसम में खान-पान पर विशेष सावधानी बरतने के लिए जन-जागरूकता लाने को कहा। कलेक्टर ने तीनों अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को पंडरिया एवं बोड़ला के दूरस्थ वनांचल क्षेत्रों खासकर बैगा बाहुल गांवों में डेंगू, मलेरिया, पीलिया, डायरिया की रोकथाम के लिये स्वास्थ्य विभाग के अमले के साथ गंभीरता से कार्य करने के निर्देश दिये। उन्होंने पशु चिकित्सा अधिकारी को गौठानों में मवेशियों के संरक्षण के तहत उनके स्वास्थ्य परीक्षण और उपचार पर विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिये।

जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु कार्य योजना पर चर्चा-

जिला कार्यालय के सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेंद सिंह की अध्यक्षता में आयोजित जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु कार्य योजना पर चर्चा की गई। पुलिस अधीक्षक ने जिले में चिन्हित किये गये दुर्घटनाजन्य विभिन्न स्थानों पर अतिरिक्त व्यवस्था बनाने के संबंध में प्रस्तुतिकरण के जरिये जानकारी दी। उन्होंने सड़क दुर्घटना की रोकथाम के लिए हेलमेट की अनिवार्यता, चौक-चौराहों की चौड़ीकरण, यातायात नियमों का पालन, राष्ट्रीय राजमार्गो पर विशेष सावधानी बरतने, पुल-पुलियों के पास ब्लैक-यलो रेलिंग लगाने, सुप्रीम कोर्ट के गाईड लाईन के तहत स्पीड ब्रेकर लगाने तथा घुमावदार एवं दुर्घटनाजन्य स्थानों पर संकेत बोर्ड लगाने कार्ययोजना के बारे में बताया। बैठक में कलेक्टर श्री अवनीश कुमार शरण ने तीनों अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को रोड के सोल्डर में लगे सभी शासकीय एवं निजी होर्डिग्स एवं बोर्डो को अभियान चलाकर हटाने के निर्देश दिये। उन्होंने स्कूलों एवं अस्पतालों के पास संकेत बोर्ड लगाने सहित यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।

भोरमदेव पदयात्रा की प्रशासनिक तैयारी के लिए विभिन्न विभागों को सौंपी गई जिम्मेदारियां –

जिला कार्यालय के सभाकक्ष में सोमवार को आयोजित साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में जन आस्था से जुड़े भोरमदेव पदयात्रा की तैयारियों के संबंध में विभिन्न विभागों को जिम्मेदारी सौपी गई। बैठक में बताया गया कि गत वर्षो की तरह इस वर्ष भी सावन महीने के प्रथम सोमवार 22 जुलाई को बुढ़ा महादेव मंदिर कवर्धा से भोरमदेव मंदिर तक पदयात्रा होगी। पदयात्रा सुबह 7 बजे बुढ़ा महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद प्रस्थान होकर लगभग 11 बजे भोरमदेव पहुंचेगी। पदयात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्थाएं, बैनर-पोस्टर, माईक, पंडाल, पेयजल, फलाहार आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न विभागों को निर्देशित किया गया। पदयात्रा के संबंध में भोरमदेव प्रबंध तीर्थकारिणी समिति एवं मीडिया प्रतिनिधियों की पृथक से बैठक ली जायेगी।

Related Articles

Back to top button