कवर्धादुर्ग

प्रधानमंत्री आवास निर्माण में हेरा-फेरी करने पर पंचायत सचिव निलंबित, सरपंच को कारण बताओं नोटिस जारी, व्हीएलई के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराने के निर्देश

मामला : गलत तरीके से प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ अपात्र व्यक्ति को पहुंचाने का

कवर्धा,  जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी  कुंदन कुमार ने जिले के आदिवासी बैगा बाहूल पंडरिया विकासखण्ड के ग्राम पंचायत रूसे के पंचायत सचिव  मुकेश शर्मा को प्रधानमंत्री आवास निर्माण में फेरबदल कर अपात्र व्यक्ति को लाभ पहुंचाने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। रूसे के सरपंच  जगन्नाथ बंजारे को कार्य में गंभीर लापरवाही बरतने एवं स्वेच्छाचारिता करने तथा पंचायती राज अधिनियम 1993 के प्रावधानो का उल्लंघन करने पर कारण बताओ नोटिस दिया गया है। अपात्र हितग्राही श्री द्वारिका मोची को एक लाख 46 हजार 530 रूपए शासन को वापस करने के लिए नोटिस दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि पंडरिया विकासखण्ड के ग्राम पंचायत रूसे में प्रधानमंत्री आवास निर्माण के हितग्राही  द्वारिका पात्रे ने कलेक्टर श्री अवनीश कुमार शरण के समक्ष उपस्थित होकर इस प्रकरण की शिकायत की थी। उन्होने शिकायत में बताया था कि उनके नाम से स्वीकृत आवास को किसी दूसरे अपात्र व्यक्ति द्वारिका मोची, को पंजीयन में अदला-बदली कर गलत तरीके से अनुचित लाभ दिया गया है।

कलेक्टर ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को जांच करने के निर्देए थे। जिला पंचायत सीईओ ने इस मामले में तीन सदस्यी टीम गठन कर जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए थे। जांच प्रतिवदेन के आधार पर पंचायत सचिव को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है तथा सरपंच को कारण बाताओं नोटिस जारी किया गया है। जांच प्रतिवेदन में यह भी बातें सामने आई थी कि ग्राम पंचायत रूसे के व्हीएलई द्वारा जानबूझकर अपात्र व्यक्ति का आवास बनाने के लिए जियो टेगिंग किया गया था। इस मामले में तत्कालीन व्हीएलई के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए जनपद पंचायत के सीईओ को निर्देशित किया गया है। निलंबन अवधि में सचिव का मुख्यालय जनपद पंचायत पंडरिया नियत किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button