कवर्धादुर्ग

-वट सावित्री पूजन व सालगिरह पर पौधरोपण , लोगों को पिलाया शरबत।

पंडरिया-पर्यावरण संरक्षण समिति के साथ सोमवार को शनिदेव जयंती, वट सावित्री पूजन एवम सोमवती अमावस्या के अवसर पर गाँधी चौक स्थित समिति के प्याऊ घर में सुबह 10 बजे से 2 बजे तक रसना का मीठा शरबत आम जनता को पिलाया गया गया। यह कार्यक्रम समिति के सदस्यों के साथ साथ डॉ. आर .के. बैस श्री गणेश हॉस्पिटल , प्रियेश शुक्ला , शिव गणेश देवांगन , मुकेश गुप्ता , टीकम चन्द जैन के सहयोग से सम्पन्न हुआ।
सोमवार को वन विभाग में पदस्थ श गुनेश्वरी साहू ने अपने वैवाहिक जीवन के प्रथम वट सावित्री पूजन को यादगार बनाने के लिए नगर के जोरा तालाब पर एक बरगद का पौधा समिति के सदस्यों के साथ रोपित किया ,जिसे उन्होंने लेह -लद्दाख में बीएसफ में पदस्थ अपने पति पारसमणी साहू को समर्पित किया।
दूसरा बरगद का पौधा इसी तालाब में पर्यावरण संरक्षण समिति के सदस्यों ने लगाकर वट सावित्री पर्व की सभी को शुभकामनाएं प्रेषित किये।
समिति के कार्यों से प्रेरित होकर पंडरिया विकास खण्ड में पदस्थ शिक्षिका किलेश्वरी उमरे ने अपने पति नितिन उमरे के साथ अपने विवाह की चौथी वर्षगाँठ को कांकेर के जिला पंचायत मे आम का एक पौधा लगाकर लोगों को प्रेरित किया।ब्लाक के वनांचल नेउर निवासी शिक्षक भूपेंद्र सुनहले ने एक आम का पौधा रोपित करके उसे पूर्णतः संरक्षित करने का संकल्प लेकर अपने जन्मदिवस को यादगार बनाया।
समिति के सदस्यों अनुराग ठाकुर, राजीव श्रीवास्तव,मोहन राजपूत, गोविंद रजक,मुकेश कौशिक, हमीद खान,आशीष मिश्रा, विद्या चन्द्राकर चंद्रप्रकाश राजपूत विजय चंदेल,तुलस चंद्राकर, ने सभी लोगों से पर्यावरण के संरक्षण के लिए विभिन्न अवसरों पर पौधरोपण करने की अपील की है ,जिससे पर्यावरण को सुरक्षित रख जा सके।। वट सावित्री पूजन व सालगिरह पर पौधरोपण हुआ, लोगों को पिलाया शरबत।

Related Articles

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button