देशरायपुर

मिशन जीरो होम डिलीवरी की ओर बढ़ता रणवीरपुर

 

अप्रैल माह में किया गया दस सुरक्षित संस्थागत प्रसव

कलेक्टर ने रणवीरपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र और मल्टीयूटीलिटी केन्द्र का निरीक्षण किया
कलेक्टर ने विभिन्न निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया

कवर्धा,  कबीरधाम जिले में शिशु और मातृत्व दोनों को सुरक्षित जीवन देने के लिए शुरू किए गए मिशन जीरो होम डिलीवरी अभियान का क्रियान्वयन शुरू हो गया है। सहसपुर लोहारा विकासखण्ड के बड़े आबादी वाले रणवीरपुर ग्राम पंचायत और आसपास के ग्राम पंचायतों में संस्थागत प्रसव को लेकर जागरूकता देखी जा रही है। रणवीरपुर में संचालित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में अप्रैल माह में पूरे दस संस्थागत प्रसव करा कर शिशु और मातृत्व दोनों को सुरक्षित जीवन दिया गया। संस्थागत प्रसव के बाद माता को प्रोत्साहन राशि और मातृत्व किट निःशुल्क भी दिया जा रहा हैं।

कलेक्टर श्री अवनीश कुमार शरण ने रणवीरपुर में संचालित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान यहां बताया गया कि अप्रैल माह में दस संस्थागत प्रसव कराया गया है। इस तरह के सभी मरीजों का यहां सफलतम उपचार किया गया। चर्चा के दौरान पता चला कि यहां नए गर्भवती माताओं का पंजीयन कराया जाता है। इसके लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और मितानिनों का पूरा सहयोग भी मिल रहा है। कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के ओपीडी की जानकारी ली। उन्होने महिला, पुरूष वार्ड का अवलोकन किया और उपचार कराने आए पुरूष मरीजों से वार्तालाप शैली में बातचीत भी की।

कलेक्टर ने स्वास्थ्य केन्द्र के पैथालॉजी भवन का भी अवलोकन किया। कलेक्टर ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में लू से बचाव के लिए किए जा रहे प्रबंध की जानकारी ली और इसके लिए कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। उन्होने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में उपलब्ध जैनरिक दवाइयों की उपलब्धता की जानकारी ली। कलेक्टर ने इसके पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन में पास निर्माणाधीन मल्टीयूटीलिटी केन्द्र का निरीक्षण किया और समयावधि में कार्य पूरा करने के लिए कड़े निर्देश भी दिए।
कलेक्टर श्री अवनीश कुमार शरण ने जिला पंचायत सीईओ श्री कुंदन कुमार के साथ पंचायत एवं ग्रमाण विकास के निर्माणाधीन कार्यों का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने ग्राम बचेड़ी, किरिमकसा, बीरेन्द्रनगर में पशुधन संवर्धन के लिए बना जा रहे कार्यों की प्रगति का अवलोकन किया और जनपद पंचायत सीईओ को समयावधि में कार्य पूरा करने के निर्देश भी दिए। निरीक्षण के दौरान डिप्टी कलेक्टर श्री अभिषेक दीवान एवं ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के एसडीओ और नरेगा के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Articles

263 Comments

  1. Para despejar por completo tus dudas, puedes averiguar si tu esposo te está engañando en la vida real de varias maneras y evaluar qué pruebas específicas tienes antes de sospechar que la otra persona te está engañando.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button