कवर्धा

कवर्धा डी एन योगी कबीर क्रांति

वन परिक्षेत्र रेंगाखार में अवैध रेत परिवहन पर लगातार की जा रही कार्यवाही

कवर्धा,,,वनमंडलाधिकारी, कवर्धा वनमंडल कवर्धा से प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 25.05.2024 को सांय 5.27 बजे रेंगाखार वन परिक्षेत्र में रेंगाखार से साल्हेवारा मार्ग बिजली आफिस के पास कक्ष क्रमांक पी.एफ. 364 में तुकाराम (वाहन चालक) वल्द सुक्कल सिंह जाति गोंड़ साकिन रेंगाखार, पो. थाना-रेंगाखार, तहसील रेंगाखार, जिला कबीरधाम के द्वारा अवैध रूप से रेत परिवहन करते पकड़ा गया जिस पर कार्यवाही करते हुए एक नग वाहन ट्रैक्टर नीला रंग ट्राली सहित जप्त किया गया।
इसी प्रकार दिनांक 25.05.2024 को ही सांय 5.35 बजे रेंगाखार वन परिक्षेत्र में रेंगाखार से साल्हेवारा मार्ग बिजली आफिस के पास कक्ष क्रमांक पी.एफ. 364 में श्री सरजू यादव (वाहन चालक) वल्द धरम सिंह यादव जाति राउत साकिन ग्राम बरण्डा, पो. थाना-रेंगाखार, तहसील रेंगाखार, जिला कबीरधाम के द्वारा अवैध रूप से रेत परिवहन करते पकड़ा गया जिस पर कार्यवाही करते हुए एक नग वाहन माजदा गोल्डन ब्राउन जप्त किया गया।
परिक्षेत्र सहायक रेंगाखार एवं उनकी टीम के द्वारा क्रमशः भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 33 (1) (ख) एवं 41 (ख) के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए वन अपराध प्रकरण क्रमांक 18034/05 एवं 18034/06 दिनांक 25.05.2024 पंजीबद्ध किया गया। जप्त शुदा सामाग्री क्रमशः रेत 3.14 घ.मी. अनुमानित मूल्य 2371.00 रू. एवं वाहन का अनुमानित मूल्य लगभग 3.00 लाख रू. एवं है एवं रेत 5.320 घ.मी. अनुमानित मूल्य 4017.00 रू. एवं वाहन का अनुमानित मूल्य लगभग 6.00 लाख रू. है। वाहन राजसात की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है।

Related Articles

Back to top button