कवर्धा

वनांचल क्षेत्र कवर्धा जिला के पंडरिया पहुंची मंदिर संपर्क यात्रा 

संत श्री राम बालक दास जी ने किया सभा को संबोधन,, 27 मई,

प्रेस हेतु
वनांचल क्षेत्र कवर्धा जिला के पंडरिया पहुंची मंदिर संपर्क यात्रा 

संत श्री राम बालक दास जी ने किया सभा को संबोधन,,
27 मई,
छत्तीसगढ़ के बालोद जिला में बन रहे विश्व के अद्वितीय मां कौशल्या धाम के निर्माण को पूर्ण करने हेतु श्री पाटेश्वर धाम के संचालक संत राम बालक दास महात्यागी जी आज कवर्धा जिला के वनांचल क्षेत्र पांडातराई पहुंचे जहां पर नगर के प्रतिष्ठित लोगों ने संत श्री का स्वागत किया इस बैठक में कवर्धा जिला के पंडरिया बोडला एवं अन्य विकासखण्डों के जन प्रतिनिधि उपस्थित रहे विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष श्री नंदलाल चंद्राकर जी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ का गौरव कहलाएगा मां कौशल्या धाम जामड़ी पाटेश्वर संत रामबालक दास जी के द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि आने वाले समय में समस्त पंडरिया बोडला एवं कवर्धा क्षेत्र में सघन संपर्क करके सभी सनातनी हिंदुओं राम भक्तों को मां कौशल्या धाम के निर्माण में जोड़ा जाएगा साथ ही अंधेरीकछार के श्री राम साकत ने मां कौशल्या मंदिर में मूर्ति स्थापना के लिए 71 हजार रुपए का संकल्प भी सभा में किया इसी तरह यात्रा का कार्यक्रम आज सील्हाटी जिला कवर्धा में एवं कल्याणपुर डोंगरगढ़ में भी आयोजित हुआ 

Related Articles

Back to top button