कवर्धा

छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ का प्रांतीय अभ्यास वर्ग डोंगरगढ़  24 फरवरी एवं 25 फरवरी

छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ का प्रांतीय अभ्यास वर्ग डोंगरगढ़  24 फरवरी एवं 25 फरवरी
कबीर क्रांति,दीप प्रज्वलन के साथ अभ्यास वर्ग का उद्घाटन मुख्य वक्ता के रूप में श्री तोप लाल वर्मा जी माननीय प्रांत सहसंघचालक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ छत्तीसगढ़ एवं अध्यक्षता श्री जागेश्वर निसाद जी माननीय खंड सहसंघचालक जी साथ में संयोजक मंडल के संयोजक प्रमुख छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के पूर्व प्रांताध्यक्ष सम्मानीय श्री दानीराम वर्मा जी एवं संयोजक मंडल के सदस्य में श्री दिलीप केसरवानी जी श्री सुधीर गौतम जी श्री नान्ही दास दीवान जी मनीष देवांगन जी हरिराम जायसवाल जी श्री वीरेंद्र देवांगन जी श्री राजेश सिंह श्री शंकर दयाल साव श्री युधिष्ठिर बुडेक श्री नरेन्द्र सिंह ठाकुरजी के साथ मातृशक्ति श्रीमति जयंती दुबे जी श्रीमति गीता जायसवाल जी श्रीमति शुसमा ठाकुर श्रीमति हेमलता शर्मा श्रीमती निशा पटेल श्रीमती तृप्ता जोसी एवं सरस्वती शिशु मंदिर डोंगरगढ़ के प्राचार्य श्री प्रकाश यादव जी उपस्थिति में दो दिवसीय अभ्यास वर्ग का शुभारंभ हुआ जिसमें 120 शिक्षकों की उपस्थिति रही जिसमें से विभिन्न संभागों से आए संभाग प्रभारी श्री आकाश परिहार जी श्री नरेंद्र श्री राजपूत जी श्री वीरेंद्र देवांगन जी इस अभ्यास वर्ग के सूत्र को विभिन्न भागों में बांटा गया जिसमें संगठन की स्थापना संगठन की रीति नीति संगठन का इतिहास और संगठन के मातृशक्ति का महत्व और राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से आए शिक्षकों को शिक्षक शिक्षक संघ के अचार पद्धति से परिचय कराया गया

Related Articles

Back to top button