कवर्धा

52 पत्ती तास के माध्यम से हारजीत का दांव लगाकर जुआ खेलते 14 जुवाडियान चढे पुलिस के हत्थे। जुआडियानो से नगदी रकम 14,570/-रू एवं 52 पत्ती तास को पुलिस ने किया जप्त। आरोपियों के विरुद्ध थाना सिटी कोतवाली में धारा 3(2) छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत किया गया कार्यवाही।

कवर्धा डी एन योगी कबीर क्रांति

52 पत्ती तास के माध्यम से हारजीत का दांव लगाकर जुआ खेलते 14 जुवाडियान चढे पुलिस के हत्थे।

जुआडियानो से नगदी रकम 14,570/-रू एवं 52 पत्ती तास को पुलिस ने किया जप्त।

आरोपियों के विरुद्ध थाना सिटी कोतवाली में धारा 3(2) छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत किया गया कार्यवाही।

कवर्धा,,,,कबीरधाम जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव द्वारा समस्त थाना/चौकी प्रभारियो को अपने-अपने थाना चौकी क्षेत्र में अपराधो पर अंकुश लगाने लगातार सख्त कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हरीश राठौर तथा उप. पुलिस अधीक्षक श्री संजय तिवारी के मार्गदर्शन में अपराधिक तत्वों पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने थाना प्रभारी सिटी कोतवाली निरीक्षक श्री एम.बी. पटेल द्वारा अपने क्षेत्र के असामाजिक तत्व पर लगाम लगाने लगातार सूचना एकत्र कर रहे थे। जिस पर दिनांक-06.01.2024 को मुखबीर से सूचना मिली की वार्ड नं0 08 शंकर नगर विनायक स्कूल के पीछे कवर्धा आम जगह में कुछ जुआडी 52 पत्ती तास से रूपये पैसो पर हारजीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे है। सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी के द्वारा पुलिस टीम रवाना कर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया। जिसमे (1)इलियास खान (2) विनोद साहू (3) मुकेश साहू(4) महेंद्र साहू,(5) धनंजय सिंह(6) रणजीत सिंह(7) राकेश कौशिक(8) सुनील कुमार (9) दशरथ साहू (10) रितेश डार्सेना (11) विक्रम साहू (12) पिंटू साहू (13) राधे साहू(14) शंकर साहू सभी साकीन कवर्धा का होना बताये। आरोपीगणो के जुआ फड से नगदी रकम 14,570/-रू एवं 52 पत्ती तास को जप्त किया गया। आरोपीगण के विरूद्ध धारा 3(2) छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत कार्यवाही किया गया है। उक्त कार्यवाही में उप. निरीक्षक शांता लकड़ा के कुशल नेतृत्व में थाना टीम से प्रधान आरक्षक हीरेन्द्र प्रताप, आरक्षक अजय वैष्णव, लक्ष्मण सिंह, पवन राजपूत, लवनीत सिंह, कुलेश्वर सिन्हा, पेट्रोलिंग स्टाफ आरक्षक दिलहरण मरकाम, अनिल सेन, गणेश छेदावी, सुनील चंद्रवंशी का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button