कवर्धा

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री महोबे ने मतदान समाग्री वितरण, दल रवानगी, मतगणना स्थल और स्ट्रांग रूम कक्ष की तैयारियों का जायजा लिया

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री महोबे ने मतदान समाग्री वितरण, दल रवानगी, मतगणना स्थल और स्ट्रांग रूम कक्ष की तैयारियों का जायजा लिया

कवर्धा, । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जनमेजय महोबे ने आज शनिवार को विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के लिए स्थानीय जिला कृषि उपज मंडी परिसर में बनाए जा रहे मतदान समाग्री वितरण स्थल, मतदान दल रवानगी स्थल, मतगणना स्थल और स्ट्रांग रूम कक्ष की तैयारियों का जायजा लिया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी आवश्यक तैयारियों को समय सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों एवं स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं निर्वाचन कार्यो में पारदर्शिता के लिए मतगणना दिवस के दिन कृषि उपज मंडी परिसर में सीसी टीवी कैमरा, इंटरनेट की कनेक्टिविटी, भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य आब्जर्वर, पुलिस आब्जर्वर, जिला निर्वाचन अधिकारी का अलग-अलग बैठक व्यवस्था, टीवी, केबल, कम्यूटर, फैक्स, प्रिंटर सहित अन्य आवश्यक उपकरण की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया है। फायर ब्रिगेड, समुचित प्रकाश व्यवस्था के लिए विद्युत कनेक्शन, मीडिया दीर्घा, गनमैन के लिए मोर्चा तैयार करने, मतदान दलों के लिए भोजन व्यवस्था आदि सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने परिसर में शौचालय और पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने मतदान दलों की रवानगी स्थल में सभी आवश्यक व्यवस्था बनाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया है। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री संदीप अग्रवाल, अपर कलेक्टर श्री इंद्रजीत बर्मन, कवर्धा एसडीएम एवं कवर्धा विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निग अधिकारी श्री पीसी कोरी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋतुराज बिसेन, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता सहित निर्वाचन कार्यो के जुड़े अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित विधानसभा आम निर्वाचन 2023 की अधिसूचना अनुसार छत्तीसगढ़ में दो चरणों में निर्वाचन होगा। पहले चरण में होने वाले निर्वाचन में कबीरधाम जिले के विधानसभा-71 पंडरिया एवं 72 कवर्धा शामिल है। नाम निर्देशन पत्र का वितरण 13 अक्टूबर से शुरू हो गई है। पहले दिन 11 नाम निर्देशन पत्र का वितरण किया गया। नामांकन की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर, नामांकन पत्र की संवीक्षा 21 अक्टूबर, नामांकन पत्र की वापसी 23 अक्टूबर, मतदान की तिथि 07 नवंबर और मतगणना की तिथि 03 दिसंबर 2023 निर्धारित है।
कबीरधाम जिले में 02 विधानसभा क्षेत्र है क्रमशः विधानसभा-71 पंडरियाएवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 72 कवर्धा है। उन्होंने बताया कि जिले में 803 मतदान केन्द्र हैं और कुल मतदाताओं की संख्या 6 लाख 47 हजार 549 है। इसमें 3 लाख 22 हजार 336 पुरूष मतदाता, 3 लाख 25 हजार 210 महिला मतदाता और 03 थर्ड जेंडर मतदाता है। इसमें 5 हजार 543 दिव्यांग मतदाता, 30 हजार 390 18 से 19 वर्ग के युवा मतदाता और 80 वर्ष से अधिक वरिष्ठ नागरिक की संख्या 5 हजार 576 है। जिले में जेंडर रेसियों 1008.92 है। विधानसभा 71 पंडरिया में 393 मतदान केन्द्र में 01 लाख 57 हजार 649 पुरूष मतदाता, 01 लाख 58 हजार 493 महिला मतदाता और थर्ड जेंडर शून्य है। इस प्रकार कुल 03 लाख 16 हजार 142 मतदाता हैं। इसमें 3 हजार 102 दिव्यांग मतदाता, 14 हजार 588 18 से 19 वर्ग के युवा मतदाता और 80 वर्ष से अधिक वरिष्ठ नागरिक की संख्या 3223 है। जेंडर रेसियों 1005.35 है। इसी प्रकार विधानसभा 72 कवर्धा में 410 मतदान केन्द्र में 01 लाख 74 हजार 687 पुरूष मतदाता, 01 लाख 66 हजार 717 महिला मतदाता और थर्ड जेंडर 03 है। इस प्रकार कुल 03 लाख 31 हजार 407 मतदाता हैं। इसमें 2 हजार 441 दिव्यांग मतदाता, 15 हजार 802 18 से 19 वर्ग के युवा मतदाता और 80 वर्ष से अधिक वरिष्ठ नागरिक की संख्या 2 हजार 353 है। जेंडर रेसियों 1012.33 है।

Related Articles

Back to top button