कवर्धा

बस संचालक उड़ा रहे पालिका के आदेशों धज्जियां , विभागीय अधिकारियों ने आंखों पर चढ़ाए काले चस्मे

बस संचालक उड़ा रहे पालिका के आदेशों धज्जियां , विभागीय अधिकारियों ने आंखों पर चढ़ाए काले चस्मे

कवर्धा – नवीन हाईटेक बस स्टैंड का उत्घाटन से महज चंद दिनों में हीहाल बेहाल हो गया नवीन बस स्टेंड के बनने से जहां जोजमर्रा के जीवन यापन करने वाले आटो चालकों को जीवन यापन का साधन मिला था तो वही अब फ़िर से उनके भूखे रहने के दिन देखने को मिल रहे हैं पर निगम के सत्ता के ओहदे पर बैठे इन नुमाइंदों को क्या यह तो ए सी कमरों पर बैठे अपने मुंह में काले गुलाब जामुन की मिठास ले रहे है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर से बाहर नवीन हाईटेक बस स्टैंड जिसका शुभारंभ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के हाथों हुआ था वही अगर आज देखा जाए तो नवीन हाईटेक बस स्टैंड सुरक्षा साफ-सफाई के अभाव के चलते कंडम स्थिति होते जा रहा है आज अगर देखा जाए तो नवीन हाईटेक बस स्टैंड में गोबर रखने जैसे काम आ रहे हैं आखिर नगर पालिका के लापरवाही के चलते यह सब देखने को मिल रहा है क्या नगरपालिका परिषद को चिंता नहीं है या फिर हो वह अपने जिम्मेदारी से भाग रहे हैं एक और जहां हाल में ही कुछ दिनों पहले बस संचालक के द्वारा नगर पालिका अध्यक्ष से मुलाकात कर पुराना बस स्टैंड में 5 मिनट के लिए स्टॉपेज की मांग किया गया था जिसे नगर पालिका परिषद द्वारा शहर वासियों को परेशान ना हो करके परमिशन दे दिया गया था लेकिन अगर आज देखा जाए तो नगर पालिका के आदेशों का धज्जियां उड़ते हुए दिख रहा है क्योंकि नया बस स्टैंड पूरी तरह से खाली हो गया है और पुराना बस स्टॉप में ही पूरा बस लगना शुरू हो गया है जिस शहर में गहमा गहमी का माहौल हो गया है वही नगर पालिका के आदेशों में सिर्फ पुराना बस स्टॉप में 5 मिनट का स्टॉपेज का परमिशन था और पुराना बस स्टॉप के बाहर ही सवारी को बैठना और उतरना था लेकिन आदेशों का पालन नहीं किया गया उसके बावजूद भी नगर पालिका परिषद एवं परिवहन विभाग के द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है अब देखना यहां होगा की समाचार प्रकाशित होने के बाद नगर पालिका परिषद हरकत में आती है या फिर चलता रहेगा

Related Articles

Back to top button